पदमा . पदमा के ग्रामीणों ने लकड़ी का बोटा लदा 407 ट्रक पकड़ा है. ट्रक गाड़ी बिना नंबर का है. ट्रक को पकड़ कर ग्रामीणों ने इसकी सूचना वन विभाग के अधिकारियों को दी. विभाग के अधिकारी अमरजीत कुमार और शिशिर पदमा पहुंच कर लकड़ी लदे ट्रक को कब्जे में लिया, जिसे बरही रेंज ऑफिर परिसर पहुंचा दिया. बताया कि ट्रक में पांच लोग सवार थे. वन अधिकारी अमरजीत कुमार ने बताया कि पकड़े गये पांचों लोगों को बंधपत्र लेकर छोड़ दिया गया है. पांचों लोगों में एक गाड़ी का चालक और चार लेबर थे. इनलोगों ने पूछताछ के दौरान बताया कि लकड़ी दिलीप रविदास नामक व्यक्ति का है. उसने बताया है कि अनुमति लेकर आराभुसाई और कर्मा (मयूरहंड) से काटा गया है. इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी. मामले की जानकारी वन क्षेत्र पदाधिकारी को दे दी गयी है.
जेपी कारा में छापामारी,,नहीं मिले आपत्तिजनक सामान
हजारीबाग. जयप्रकाश नारायण केंद्रीय कारा में जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन ने नौ मार्च की देर रात संयुक्त रूप से छापामारी की. जेल के सभी कैदी वार्ड व सामान्य वार्ड की तलाशी ली गयी. इस दौरान जेल से किसी प्रकार का आपत्तिजनक सामान नहीं मिला. डीसी नैंसी सहाय, एसपी अरविंद कुमार सिंह के नेतृत्व में यह कार्रवाई हुई. छापामारी में एसडीओ, सीओ, डीएसपी और कई थानेदार शामिल थे. बताया गया कि करीब 70 पुलिस कर्मियों ने करीब घंटे तक जेल के वार्डों की तलाशी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है