13.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग भारतमाता चौक से नगवां तक होगा फोरलेन, बदलेगी शहर की सूरत

हजारीबाग भारतमाता चौक से नगवां फोरलेन पुराना एनएच-33 मार्ग तक फोरलेन बनेगा

जयनारायण हजारीबाग. हजारीबाग भारतमाता चौक से नगवां फोरलेन पुराना एनएच-33 मार्ग तक फोरलेन बनेगा. इस मार्ग के चौडीकरण, मजबूतीकरण सह पुनिर्माण कार्य में 114.8 करोड रुपया खर्च होगा. सडक की कुल लंबाई 9.284 किलो मीटर है. सड़क निर्माण काे लेकर केंद्रीय भूतल एवं परिवर्तन मंत्रालय दिल्ली ने इसकी स्वीकृति दी है. इस सड़क निर्माण को लेकर पीडब्ल्यूडी विभाग ने निविदा छह जृुलाई 2025 को निकाला है. डेढ़ साल में सड़क निर्माण की प्रक्रिया पूरी कर जायेगी. फोरलेन सडक बनने से शहर का लुक बदलेगा. साथ ही सड़क दुर्घटनाओं में भी कमी आयेगी. अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा पीडब्ल्यूडी विभाग के कार्यपालक अभियंता सुभाष कुमार ने कहा कि फोरलेन सड़क निर्माण को लेकर अतिरिक्त जमीन का अधिग्रहण नहीं किया जायेगा. सड़क की चौडाई बारह मीटर होगी. जिला परिषद से सरकारी बस स्टैंड तक सड़क की चौडाई तेरह मीटर होगी. उन्होंने कहा कि सड़क के किनारे लगे बिजली के खंभे, पानी की पाइप, नगर निगम की होडिंग, अतिक्रमण को हटाने के लिए संबंधित विभागों को पत्र भेजा गया है. 54 जंक्शन प्वाइंटों पर होगा सुंदरीकरण कार्यपालक अभियंता ने बताया कि भारतमाता चौक से नगवां फोरलेन तक विभाग ने 54 जंक्शन प्वाइंट को चिन्हित किया गया है. जहां कई सडकें आपस में मिलती हैं. सडक के सभी जंक्शन प्वाइंटों का सुंदरीकरण किया जायेगा. चौक-चौराहों का सुंदरीकरण होने से शहर की सूरत बदल जायेेगी. 18540 स्ट्रीट लाइट लगेंगी कार्यपालक अभियंता ने बताया कि इस सड़क के दोनों ओर स्ट्रीट लाइट लगायी जायेंगी. प्रत्येक 30 मीटर पर स्ट्रीट पोल लगेगा. सड़क पर कुल 926 पोल पर 18540 लाइट लगायी जायेगी. इसके अलावा दो स्थानों पर हाइमास्ट लाइट लगायी जायेगी.ये सभी सोलर लाइट होगी. सडक के डिवाइडर न्यू जर्सी क्रैस बेरियर्स से बनाया जायेगा. चार पुल-पुलिया बनाये जायेंगे कार्यपालक अभियंता ने बताया कि सडक चौड़ीकरण एवं पुनिर्माण के दौरान उच्च स्तरीय पुल और बॉक्स कल्वर्ट बनाने का प्रस्ताव है. क्षितिज हॉस्टिपीटल के पास उच्च स्तरीय पुल का निर्माण किया जायेगा. इसके अलावा एलआसी आफिस , बीएनएनएल आफिस के पास, नया समाहरणालय विकास नगर और गजराज वाहन के पास कल्वर्ट बॉक्स सेल, विश्वविद्यालय, पुलिस एकेडमी के पास, कल्वर्ट बनाने की योजना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel