Hazaribagh News | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग जिले में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं आदर्श स्कूलों में स्थापित लैंग्वेज लैब प्रयोगशालाओं के संचालन के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में लैंग्वेज लैब का बेहतर तरीके से संचालन कर सकेंगे और विद्यार्थियों को भाषाई ज्ञान में सुधार करने में मदद कर सकेंगे.
पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी
जानकारी के अनुसार, जिले के 4 सीबीएसई आधारित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट और 19 आदर्श स्कूलों में पहले बैच की ट्रेनिंग सात जुलाई को पूरी हो गयी. अब नौ जुलाई से दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा. इसे 16 जुलाई तक पूरा किया जायेगा. वहीं, अंतिम और तीसरा बैच 18 से 25 जुलाई तक चलेगा. हजारीबाग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पांच बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें दो बैच (चौथा एवं पांचवां) में रामगढ़ जिले के शिक्षक शामिल होंगे.
झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
क्या होगा ट्रेनिंग का फायदा
बताया गया कि रामगढ़ के लिए चौथा बैच 27 जुलाई से दो अगस्त तक और पांचवां बैच चार से 11 अगस्त तक पूरा किया जायेगा. एक बैच में लगभग 60 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रत्येक बैच के शिक्षकों को सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मिल रहा है. ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षक अपने-अपने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं आदर्श स्कूलों में लैंग्वेज लैब प्रयोगशाला को बेहतर तरीके से संचालन करने में मददगार बनेंगे.
यह भी पढ़ें Pahari Mandir: पहाड़ी मंदिर की मरम्मत का काम शुरू, भोलेनाथ की सेवा में श्रमदान कर रहीं पाहन महिलायें
लाखों रुपये किये गये खर्च
शिक्षकों के मदद से कक्षा छह से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी लैंग्वेज लैब का सहारा लेकर अंग्रेजी, संस्कृत सहित अन्य कई भाषाई ज्ञान को बढ़ाएंगे. शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित लैंग्वेज लैब प्रयोगशालाएं की स्थापना पर झारखंड शिक्षा योजना परिषद की ओर से लाखों रुपये खर्च किया गया है. लैंग्वेज लैब प्रयोगशाला को आधुनिक बनाया गया है. प्रयोगशाला में सभी तरह के संसाधन मौजूद हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सीधे तौर पर लाभ मिलना तय किया गया है.
यह भी पढ़ें Jharkhand News: चांडिल में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और दूसरी महिला को चप्पल से जमकर पीटा
यह भी पढ़ें दुस्साहस! रांची में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI ने दर्ज कराया केस
यह भी पढ़ें 10 जुलाई को रांची आ रहे अमित शाह, कई राज्यों के सीएम और VVIP के साथ करेंगे अहम बैठक