24.1 C
Ranchi
लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग के इन स्कूलों में शिक्षकों को मिल रही लैंग्वेज लैब संचालन की ट्रेनिंग, जानें क्या होगा फायदा

Hazaribagh News: हजारीबाग में स्थापित लैंग्वेज लैब के संचालन के लिए शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जा रही है. पहले बैच की ट्रेनिंग सात जुलाई को पूरी हो चुकी है. अब नौ जुलाई से दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा. पांच बैच में शिक्षकों को ट्रेनिंग दी जायेगी. इनमें तीन बैच का हजारीबाग और दो बैच का रामगढ़ में प्रशिक्षण होगा.

Hazaribagh News | हजारीबाग, आरिफ: हजारीबाग जिले में मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं आदर्श स्कूलों में स्थापित लैंग्वेज लैब प्रयोगशालाओं के संचालन के लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इस प्रशिक्षण के माध्यम से शिक्षक अपने-अपने स्कूलों में लैंग्वेज लैब का बेहतर तरीके से संचालन कर सकेंगे और विद्यार्थियों को भाषाई ज्ञान में सुधार करने में मदद कर सकेंगे.

पहले बैच की ट्रेनिंग पूरी

जानकारी के अनुसार, जिले के 4 सीबीएसई आधारित मुख्यमंत्री उत्कृष्ट और 19 आदर्श स्कूलों में पहले बैच की ट्रेनिंग सात जुलाई को पूरी हो गयी. अब नौ जुलाई से दूसरे बैच का प्रशिक्षण शुरू होगा. इसे 16 जुलाई तक पूरा किया जायेगा. वहीं, अंतिम और तीसरा बैच 18 से 25 जुलाई तक चलेगा. हजारीबाग जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) में पांच बैच में प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया गया है. इसमें दो बैच (चौथा एवं पांचवां) में रामगढ़ जिले के शिक्षक शामिल होंगे.

झारखंड की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

क्या होगा ट्रेनिंग का फायदा

बताया गया कि रामगढ़ के लिए चौथा बैच 27 जुलाई से दो अगस्त तक और पांचवां बैच चार से 11 अगस्त तक पूरा किया जायेगा. एक बैच में लगभग 60 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है. प्रत्येक बैच के शिक्षकों को सात दिवसीय आवासीय प्रशिक्षण मिल रहा है. ट्रेनिंग लेने वाले शिक्षक अपने-अपने मुख्यमंत्री उत्कृष्ट एवं आदर्श स्कूलों में लैंग्वेज लैब प्रयोगशाला को बेहतर तरीके से संचालन करने में मददगार बनेंगे.

यह भी पढ़ें Pahari Mandir: पहाड़ी मंदिर की मरम्मत का काम शुरू, भोलेनाथ की सेवा में श्रमदान कर रहीं पाहन महिलायें

लाखों रुपये किये गये खर्च

शिक्षकों के मदद से कक्षा छह से 12वीं में अध्ययनरत विद्यार्थी लैंग्वेज लैब का सहारा लेकर अंग्रेजी, संस्कृत सहित अन्य कई भाषाई ज्ञान को बढ़ाएंगे. शिक्षकों के प्रशिक्षण सहित लैंग्वेज लैब प्रयोगशालाएं की स्थापना पर झारखंड शिक्षा योजना परिषद की ओर से लाखों रुपये खर्च किया गया है. लैंग्वेज लैब प्रयोगशाला को आधुनिक बनाया गया है. प्रयोगशाला में सभी तरह के संसाधन मौजूद हैं. इससे ग्रामीण क्षेत्र के विद्यार्थियों को सीधे तौर पर लाभ मिलना तय किया गया है.

यह भी पढ़ें Jharkhand News: चांडिल में सड़क पर हाई वोल्टेज ड्रामा, पत्नी ने पति और दूसरी महिला को चप्पल से जमकर पीटा

यह भी पढ़ें दुस्साहस! रांची में पुलिस टीम पर जानलेवा हमला, ASI ने दर्ज कराया केस

यह भी पढ़ें 10 जुलाई को रांची आ रहे अमित शाह, कई राज्यों के सीएम और VVIP के साथ करेंगे अहम बैठक

Rupali Das
Rupali Das
नमस्कार! मैं रुपाली दास, एक समर्पित पत्रकार हूं. एक साल से अधिक समय से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हूं. वर्तमान में प्रभात खबर में कार्यरत हूं. यहां झारखंड राज्य से जुड़े महत्वपूर्ण सामाजिक, राजनीतिक और जन सरोकार के मुद्दों पर आधारित खबरें लिखती हूं. इससे पहले दूरदर्शन, हिंदुस्तान, द फॉलोअप सहित अन्य प्रतिष्ठित समाचार माध्यमों के साथ भी काम करने का अनुभव है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें
Trending News
जरूर पढ़ें
वायरल खबरें

एच1बी वीजा शुल्क

एच1बी वीजा शुल्क बढ़ोतरी से भारत पर कितना प्रभाव पड़ेगा ?


ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
इलेक्शन गुरुजी
मैं आपकी क्या मदद कर सकता हूँ
चर्चित सवाल
इलेक्शन गुरुजी
News Hub