7.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साबिर इंटर कॉलेज के विद्यार्थियों को सफलता

साबिर इंटर कॉलेज बन्हा के विद्यार्थियों ने इंटर विज्ञान कला और वाणिज्य की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है.

3हैज20में- कॉलेज के सफल विद्यार्थी हजारीबाग. साबिर इंटर कॉलेज बन्हा के विद्यार्थियों ने इंटर विज्ञान कला और वाणिज्य की परीक्षा में शत प्रतिशत सफलता हासिल की है. विज्ञान में वीणा कुमारी 377 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बनी. कला में मो जुबेर आलम 389 अंक लाकर कॉलेज टॉपर और वाणिज्य में मो तौफीक 330 अंक लाकर कॉलेज टॉपर बना. कॉलेज खपरियावां पंचायत के बन्हा में स्थित है. प्रथम श्रेणी से पास करनेवाले विद्यार्थियों में सानिया परवीन 382, मुस्कान परवीन 379, अनीषा परवीन 373, मो दानिश 369, नेमत निशा 364, राधा कुमारी 361, मो अयूब 356, राजा कुमार 346, सुनील कुमार 337 अंक विज्ञान में प्राप्त किया. कॉलेज के मान-सम्मान को बढ़ाया. प्राचार्य मो साबिर ने बताया कि कॉलेज के 95 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से पास हुए. हजारीबाग. बड़कागांव रोड़ शांति आश्रम स्थित कॉमर्स जोन के सभी विद्यार्थियों का बारहवीं परीक्षा परिणाम में शानदार प्रदर्शन रहा. कोचिंग के आदित्य सिन्हा 82 प्रतिशत अंक लाकर टॉपर बने. दूसरा स्थान अभिषेक कुमार 72 प्रतिशत, तीसरा स्थान कमला कुमारी 71 प्रतिशत अंक हासिल की. कॉमर्स और कला संकाय में विद्यार्थियों ने बेहतर प्रदर्शन किया. विद्यार्थियों ने सफलता का श्रेय संस्थान के निदेशक एवं शिक्षक को दिया है. निदेशक सौरभ तिवारी ने बताया कि नए बैच की कक्षाएं 10 मई से प्रारंभ की जा रही है. हजारीबाग. पटेल इंटर महाविद्यालय मासीपीढ़ी हजारीबाग के वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम शानदार प्रदर्शन रहा. विज्ञान संकाय में 95 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी, कला संकाय में, 97 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी एवं वाणिज्य संकाय में 100 प्रतिशत विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं. जिसमें विज्ञान संकाय में शिवांगी कुमारी 440, ज्ञानदेव राय 419, बियूटी कुमारी गुप्ता 414, अंकुश कुमार 412, रितेश रंजन 387 ने नंबर लाकर महाविद्यालय का नाम रोशन किया. वहीं, कला संकाय में शालीनि सिन्हा 370, सूरज कुमार 345, संतोष कुमार सुमन 343, बिटू कुमार मेहता 338, श्रीसी कुमारी 329 वाणिज्य संकाय में अंश कुमार जयसवाल 307 अंकर लाकर कोलेज का नाम रोशन किया. निदेशक डॉ सचिदानन्द कुमार, सचिव चितरंजन कुमार प्राचर्य राकेश कुमार एवं कॉलेज के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मीयों ने सभी उतीर्ण विद्यार्थियों को ढेर सारी शुभकामनाएं दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें