27.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हजारीबाग से नहीं चली स्पेशल ट्रेन, कुंभ जाने वालों में निराशा

23 दिनों में 555 बसें प्रयागराज के लिए गयीं, स्पेशल ट्रेन नहीं चली

: 23 दिनों में 555 बसें प्रयागराज के लिए गयीं, स्पेशल ट्रेन नहीं चली : बस मालिक परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं जयनारायण हजारीबाग. हजारीबाग से महाकुंभ के लिए 555 बस और सात हजार से अधिक निजी वाहनों से श्रद्धालु प्रयागराज गये हैं. औसतन प्रत्येक दिन प्रमंडल से 24 से 25 बसें प्रयागराज के लिए रवाना हो रही हैं. अब तक जिले से एक लाख से अधिक लोग त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान कर चुके हैं. कई लोग महाकुंभ में जाने और संगम में स्नान के लिए योजना बना रहे हैं. इसके लिये प्रत्येक दिन वाहनों की बुकिंग भी ली जा रही है. सरकारी आंकड़ों के अनुसार हजारीबाग आरटीए ऑफिस से पिछले 23 दिनों में 810 स्पेशल परमिट के लिए आवेदन आये हैं. इसमें से 555 बसों को प्रयागराज के लिए परमिट दिया गया. आरटीओ विजय कुमार ने बताया कि अब तक पूरे प्रमंडल में 555 बसों को प्रयागराज के लिए परमिट दिया गया है. बस मालिक परमिट के लिए ऑनलाइन आवेदन करते हैं. इसके बाद उनके वाहनों के कागजातों की जांच के बाद जितना जल्द हो सके, उनका परमिट जारी कर दिया जाता है. एक लाख 20 हजार में हो रही है बुकिंग : कुंभ अमृत स्नान प्रसिद्धी और भव्यता का असर हजारीबाग ट्रांसपोर्ट व्यापार पर देखने को मिल रहा है. हजारीबाग प्रमंडल से 555 बसें प्रयागराज अब तक (आना-जाना) जा चुकी हैं. हजारीबाग से प्रयागराज ट्रिप के लिए ऑनर एक बस एक लाख 20 हजार रुपये की बुकिंग ले रहे हैं. इस बस में 50 तीर्थयात्रियों को ले जाते हैं. हाइवे में थम जा रही है वाहनों की रफ्तार : प्रयागराज कुंभ मेला को लेकर जिलेवासी त्रिवेणी संगम में स्नान के लिए इच्छुक हैं. प्रत्येक दिन गांव व शहर से दर्जनों वाहन प्रयागराज के लिए निकल रहे हैं. राष्ट्रीय राजमार्ग जीटी रोड पर प्रयागराज जाने वाले अतिरिक्त वाहनों की वजह से लगातार जाम लग रहा है. एक सप्ताह पहले चोरदाहा चेकपोस्ट से लेकर बरही तक जाम लग गया था. 16 फरवरी को भी जाम बरही टोल प्लाजा तक आ गया. जाम की वजह से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिले के लोग रेल परिवहन से निराश : उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल मुख्यालय हजारीबाग शहर में रेलवे की खराब सुविधा की वजह से कुंभ तीर्थयात्रियों में निराशा है. प्रयागराज कुंभ त्रिवेणी संगम के लिए रेलवे ने इस मार्ग पर कोई सुविधा नहीं दी है. हालांकि राज्य के कई स्टेशनों से महाकुंभ के लिए स्पेशल ट्रेन चलायी जा रही है. हजारीबाग रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन 15 से अधिक कोयले की रैक की ढुलाई हो रही है, जिससे रेलवे को करोड़ों रुपये का राजस्व प्राप्त हो रहा है. इस रेलवे स्टेशन से मात्र दो इंटर सिटी ट्रेन, एक वंदे भारत ट्रेन और लोक पैसेंजर चल रही है. सीपीएम जिला सचिव गणेश कुमार सीटू ने कहा कि कुंभ को लेकर सरकार की ओर से कोई ट्रेन जिले वासियों को नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें