17 इचाक 1_ पेंटिंग के साथ छात्रा,अभिभावक एवं शिक्षिकाएं इचाक. परियोजना बालिका उच्च विद्यालय, इचाक में प्रभारी प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी की अध्यक्षता एवं सहायक शिक्षिका सुप्रिया रश्मि के मार्गदर्शन में 10 जून से 17 जून तक सात दिवसीय समर कैंप का आयोजन किया गया. प्रभारी प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी ने बताया कि कैंप के दौरान छात्राओं के क्षमतावर्द्धन तथा मनोरंजन के लिए रोल प्ले, भाषा वृक्ष,संवाद, गीत, नृत्य, स्थानीय चित्रकला, क्राफ्ट, नाटक, एटलस निर्माण, डांस, ड्रामा समेत विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताएं करवायी गयी. साप्ताहिक कैंप में करीब 150 छात्राओं तथा अभिभावकों की सहभागिता निभायी. छात्राओं के द्वारा भारतीय भाषाओं में किये गये कार्यक्रम, स्थानीय चित्रकला तथा ऑपरेशन सिंदूर नामक डांस ड्रामा कैंप में आकर्षण का केंद्र रहा. समापन के मौके पर मंगलवार को छात्राओं एवं उनके अभिभावकों को पुरस्कृत किया गया. शिक्षिका सुप्रिया रश्मि ने कहा कि समय -समय पर ऐसे कार्यक्रम को और वृहद तरीके से आयोजित करने की योजना बनायी जा रही है. अभिभावकों ने भी सरकारी विद्यालय मे ऐसे कार्यक्रम के आयोजन की सराहना की. धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी प्रधानाध्यापिका निशा कुमारी ने दिया. इसके बाद राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम का समापन किया गया. समर कैंप के सफल आयोजन मे शिक्षिका पूनम कुमारी, सोनी गुप्ता, आकांक्षा कुमारी, अनुराधा कुमारी, सरिता कुमारी, क्लर्क सविता कुमारी तथा सेवानिवृत आदेशपाल केशव ने अहम भूमिका निभायी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

