आक्रोश: अश्विनी मिश्रा की मौत से गुस्साये लोग सड़क पर उतरे केरेडारी. केरेडारी-टंडवा मुख्य पथ के बुकरू मोड़ के समीप सड़क दुर्घटना के विरोध में मृतक के परिजन एवं ग्रामीण शव के साथ हजारीबाग-टंडवा मुख्य मार्ग पर धरना पर बैठ गये हैं. इस वजह से सड़क जाम है. जाम की वजह से राहगीरों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. मृतक के बड़े भाई अभिषेक कुमार मिश्रा, भाभी विनीता मिश्रा एवं पूर्व विधायक अंबा प्रसाद मृतक के परिजन को नौकरी एवं 10 लाख मुआवजा देने की मांग कर रहे हैं. केरेडारी सीओ रामरतन वर्णवाल, थाना प्रभारी विवेक कुमार ने परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, लेकिन बात नहीं बनी. थाना प्रभारी विवेक कुमार ने पीएनएम कंपनी के मैनेजर मोहन गुप्ता से संपर्क करना चाहा, लेकिन उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया. ज्ञात हो कि सोमवार की शाम छह बजे पतरातू थाना क्षेत्र के सयाल निवासी 35 वर्षीय अश्विनी मिश्रा (पिता विभूति भूषण मिश्रा) बाइक से अपने घर सयाल लौट रहे थे. इसी बीच बुकरू मोड़ के समीप पीएनएम कंपनी के एक हाइवा ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे घटना स्थल पर ही उनकी मौत हो गयी थी. समाचार लिखे जाने तक सड़क जाम हटाया नहीं जा सका था.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है