27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपायुक्त ने शिक्षा विभाग के कार्यों की समीक्षा की

उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक की.

हजारीबाग. उपायुक्त नैंसी सहाय ने गुरुवार को समाहरणालय सभागार में शिक्षा विभाग के साथ समीक्षा बैठक की. बैठक में समग्र शिक्षा अभियान की गतिविधि, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय, खेलो झारखंड एक्सपेंडिचर, यूको क्लब एक्सपेंडिचर, विद्यालय में बच्चों की इनरोलमेंट, पोषाक वितरण, डिजिटल शिक्षा, साइकिल वितरण, कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय एवं अन्य विद्यालय में सत्र 2024-25 का नामांकन, स्कूल किट, मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालयों में सीबीएसई के माध्यम से चयन, आइसीटी प्रोग्राम एवं स्मार्ट क्लास, छात्रवृत्ति, विद्यालयों में लाइब्रेरी की उपलब्धता व मध्याह्न भोजन से संबंधित समीक्षा की. उपायुक्त ने बच्चों का अपार आइडी बनाने में आ रही समस्या को दूर करने के लिए संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश दिया. यूनिफॉर्म के लिए कक्षा तीन से 12 तक के विद्यार्थियों का आंकड़ा जिला में दो दिन के अंदर उपलब्ध कराने, मध्याह्न भोजन मेन्यू के अनुसार उपलब्ध कराने, कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय पर विशेष ध्यान देने की बात कही. उपायुक्त ने कहा कि अधिकारी विद्यालय में शिक्षा से संबंधित सामग्रियों की आपूर्ति और समय पर काउंसिलिंग कराना सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि बच्चों को शिक्षित करने में किसी भी प्रकार की कोई कमी न रहे, इसके लिये सीएसआर, योजना विभाग एवं डीएमएफटी फंड के माध्यम से जिले में शिक्षा के स्तर पर कई योजनाएं चलायी जा रही है. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया कि गुरु गोष्ठी के माध्यम से शिक्षकों का मार्गदर्शन करें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें