25.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

₹20 करोड़ से अधिक मिले, खर्च सिर्फ ₹75 लाख, उठे सवाल

हजारीबाग जिले के 18 पीएम श्री स्कूल को मार्च 2025 में 20,01,42,500 (20 करोड़ एक लाख 42 हजार 500) रुपये मिले थे.

हजारीबाग. हजारीबाग जिले के 18 पीएम श्री स्कूल को मार्च 2025 में 20,01,42,500 (20 करोड़ एक लाख 42 हजार 500) रुपये मिले थे. इस राशि से स्कूल के विकास, पठन-पाठन, हेल्थ, स्वच्छता, खेल, पर्यावरण, साफ-सफाई सहित अन्य विकास कार्यों से जुड़ी सामग्री की खरीदारी पर खर्च करना था. उक्त रकम में से लगभग 75 लाख रुपये खर्च किये गये हैं. बाकी खर्च नहीं होने पर मार्च के अंत में राज्य परियोजना कार्यालय ने राशि को सरेंडर किया है. दूसरी ओर, कुछ स्कूल प्रबंधन का दावा है कि शिक्षा विभाग से चयनित एजेंसी के माध्यम से खरीदी गयी सामग्री का मूल्य बाजार भाव से कई गुना अधिक होने के अलावा निम्न स्तर की है. आरोप है कि सामग्री की खरीदारी में पारदर्शिता नहीं रखी गयी है. जांच होने पर कई चौंकाने वाले तथ्य सामने आयेंगे. सामग्री की खरीदारी से संबंधित पत्र डीइओ प्रवीण रंजन ने 19 मार्च 2025 को सभी पीएम श्री स्कूल के प्रधानाध्यापक व प्रभारी प्रधानमंत्री को जारी किया था. पत्र की कॉपी सभी बीइइओ को दी गयी थी. सामग्री की खरीदारी स्कूल को स्वतंत्र रूप से करनी थी. शिक्षा विभाग ने एजेंसी के माध्यम से सामग्री की खरीदारी की है.

क्या है पीएम श्री योजना

प्रधानमंत्री स्कूल फॉर राइजिंग इंडिया (पीएम श्री) केंद्र प्रायोजित योजना है. इसका उद्देश्य पूरे भारत में स्कूलों का आधुनिकीकरण कर नयी शिक्षा नीति 2020 को लागू करना है. वहीं, अध्ययनरत विद्यार्थियों में शैक्षिक गुणवत्ता, स्कूल की बुनियादी ढांचे व विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम को बेहतर बनाना है. लर्निंग एनरिचमेंट प्रोग्राम (एलइपी) गतिविधि, कक्षा 6-12 के विद्यार्थियों में उपचारात्मक शिक्षा सुनिश्चित करना है. योजना को केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने 2024 में शुरू किया है. पीएम श्री में देश स्तर पर लगभग 15 हजार से अधिक स्कूल अपग्रेड होंगे. सभी को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित किया जायेगा. वहीं, आधारभूत संरचना के विकास में पांच वर्ष के भीतर एक स्कूल को दो करोड़ रुपये मिलेंगे. इसमें 60 प्रतिशत केंद्र और 40 प्रतिशत राशि राज्य सरकार खर्च करेगी. पीएम श्री स्कूलों में विद्यार्थियों की पढ़ाई अत्याधुनिक तकनीक से होनी है. स्मार्ट क्लास, प्रयोगशाला व खेल की सुविधाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है.

झारखंड में 325 पीएम श्री स्कूल

केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय से झारखंड के 325 स्कूलों का चयन पीएम श्री में हुआ है. झारखंड से 509 स्कूलों का नाम केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय में भेजा गया था. पलामू में सबसे अधिक 26 पीएम श्री स्कूल हैं. वहीं, गढ़वा में 25, रांची व पश्चिम सिंहभूम में 20-20, गिरिडीह व हजारीबाग में 18-18, पूर्वी सिंहभूम में 15, साहिबगंज एवं चतरा में 14-14, धनबाद, बोकारो व गोड्डा में 13-13, दुमका व देवघर में 12-12, गुमला व सिमडेगा में 11-11, पाकुड़ व सरायकेला-खरसांवा में 10-10, लातेहार, कोडरमा व जामताड़ा में नौ-नौ, रामगढ़ व लोहरदगा में आठ-आठ तथा खूंटी जिले में सबसे कम सात पीएम श्री स्कूल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel