12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आइसीआइसीआइ बैंक ने प्री-प्लेसमेंट टॉक का आयोजन किया

प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को एमबीए सभागार में आइसीआइसीआई बैंक के सहयोग से एक प्री-प्लेसमेंट टॉक का सफल आयोजन किया.

19हैज15में- प्लेसमेंट टॉक में बैंककर्मी व अन्य हजारीबाग. प्रबंधन विभाग ने शुक्रवार को एमबीए सभागार में आइसीआइसीआई बैंक के सहयोग से एक प्री-प्लेसमेंट टॉक का सफल आयोजन किया. इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य एमबीए एवं बीबीए विद्यार्थियों को बैंकिंग और वित्तीय क्षेत्र में उपलब्ध करियर अवसरों, भर्ती प्रक्रिया तथा उद्योग की वर्तमान आवश्यकताओं से अवगत कराना था. कार्यक्रम में बैंक की एचआर प्रतिनिधि शशि किरण एवं ब्रांच मैनेजर हिमांशु भूषण अपनी टीम के साथ उपस्थित रहे. उन्होंने विद्यार्थियों को बैंक की कार्य संस्कृति, करियर ग्रोथ के अवसर, प्रशिक्षण प्रणाली और चयन प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी. विशेष रूप से उन्होंने रिलेशनशिप मैनेजमेंट, मैनेजमेंट ट्रेनी तथा अन्य प्रमुख पदों के लिए आवश्यक कौशलों पर प्रकाश डाला. संचार कौशल, वित्तीय ज्ञान, नेतृत्व क्षमता और ग्राहक प्रबंधन को बैंकिंग करियर में सफलता के लिए अनिवार्य बताया. सत्र के दौरान विद्यार्थियों ने सक्रिय सहभागिता दिखाते हुए अपने करियर से जुड़े विभिन्न प्रश्न पूछे, जिनका समाधान बैंक की टीम ने सहज, स्पष्ट एवं संतोषजनक ढंग से किया. डॉ. मो. मुख़्तार आलम ने कहा कि ऐसे प्री-प्लेसमेंट टॉक विद्यार्थियों को उद्योग की वास्तविक अपेक्षाओं से जोड़ते हैं. उन्हें रोजगार के लिए मानसिक एवं व्यावहारिक रूप से तैयार करते हैं. डॉ. मीता सिंह ने भी विद्यार्थियों को इस प्रकार के आयोजनों से अधिकतम लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel