कटकमसांडी
कटकमसांडी प्रखंड के छड़वा स्थित संत अगस्टिन स्कूल में वार्षिक स्पोर्ट्स डे का आयोजन रविवार को किया गया. मुख्य अतिथि सदर विधायक प्रदीप प्रसाद, निदेशक शैलेश शाह पीटर, प्राचार्या पूर्णिमा सिंह, जिला परिषद सदस्य मंजू नंदनी, डॉ अजीत कुमार दास ने संयुक्त रूप से मशाल जलाकर कार्यक्रम की शुरुआत किया. विधायक ने कहा कि स्कूल के विकास के लिए जिस तरह की जरूरत होगी, मैं सदैव तत्पर रहूंगा. उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए यह विद्यालय एक वरदान साबित हो रहा है. क्षेत्र के बच्चे विद्यालय में पढ़कर अच्छे परिणाम के साथ देश की सेवा में उच्च पदों पर काबिज होकर देश सेवा कर रहे हैं. कार्यक्रम में बच्चों ने तरह-तरह के इवेंट में भाग लेकर प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त कर मेडल व प्रमाण पत्र प्राप्त किया. विद्यालय के डायरेक्टर शैलेश शाह, पूर्णिमा शाह ने विजेता प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र और मेडल पहनाया. कार्यक्रम को सफल बनाने में सभी शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं सभी छात्र-छात्राओं की अहम भूमिका रही. मौके पर कटकमसांड़ी अंचलाधिकारी अनिल कुमार गुप्ता, पूर्व बीस सूत्री अध्यक्ष रामकुमार मेहता, फेडरेशन ऑफ चेंबर ऑफ कॉमर्स के सचिव राकेश नारायण ठाकुर, चंदन सिंह, विधायक प्रतिनिधि सुमन कुमार राय, भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रकाश कुशवाहा, कंचनपुर पंचायत के पूर्व मुखिया अशोक राणा, मनीष ठाकुर, मुनेश ठाकुर, गदोखर पंचायत के मुखिया नारायण साव, कटकमसांड़ी पंचायत की मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय सहित स्कूल के सभी शिक्षक शिक्षिकाएं और काफी संख्या में स्कूली छात्र छात्राएं उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

