10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मानदेय वृद्धि और अवकाश व्यवस्था को लेकर निदेशक से मिले ऑपरेटर संघ

झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के तहत कार्यरत 265 एमडीएम ऑपरेटरों की समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, झारखंड ने निदेशक को मांग पत्र सौंपा.

19हैज19में- निदेशक को ज्ञापन देते ऑपरेटर संघ के लोग हजारीबाग. झारखंड राज्य मध्याह्न भोजन प्राधिकरण के तहत कार्यरत 265 एमडीएम ऑपरेटरों की समस्याओं के समाधान के लिए अखिल भारतीय कंप्यूटर ऑपरेटर संघ, झारखंड ने निदेशक को मांग पत्र सौंपा. अध्यक्ष अभय कुमार, उपाध्यक्ष मनीषा कुमारी और सचिव पंकट कुमार ने बताया कि प्रखंड एवं जिला स्तर पर कार्यरत ऑपरेटर लगभग 15 वर्षों से योजना से जुड़े महत्वपूर्ण कार्यों का निष्पादन कर रहे हैं. इनमें डाटा संधारण, ऑनलाइन प्रविष्टि, प्रतिवेदन संकलन जैसी जिम्मेदारियां शामिल हैं. इसके बावजूद उन्हें अत्यंत अल्प मानदेय पर कार्य करना पड़ रहा है. महंगाई के दौर में इस मानदेय से परिवार का भरण-पोषण कठिन हो गया है, जिससे वे आर्थिक और मानसिक तनाव का सामना कर रहे हैं. संघ ने बताया कि वित्तीय वर्ष 2025-26 में आकस्मिक एवं विशेष अवकाश की कोई स्पष्ट व्यवस्था नहीं है, जिसके कारण छुट्टी लेने पर मानदेय में कटौती की जाती है. यह अनुचित है और कर्मचारियों के अधिकारों का हनन है. साथ ही, पिछले दो वर्षों से संविदा एवं पद सृजन की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण ऑपरेटरों को संविदा कर्मियों को मिलने वाले लाभ नहीं मिल पा रहे हैं. अन्य विभागों में समान कार्य करने वाले कुशल एवं अतिकुशल कर्मियों की तुलना में एमडीएम ऑपरेटरों को काफी कम मानदेय दिया जा रहा है. संघ ने मांग की है कि आकस्मिक एवं विशेष अवकाश की सुविधा दी जाये, लंबित संविदा व पद सृजन प्रक्रिया शीघ्र पूरी की जाये तथा मानदेय में वृद्धि की जाये ताकि 265 एमडीएम ऑपरेटरों को राहत मिल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel