22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लीड ओके: रोजगार के नये अवसर पैदा करने वाला बजट हो : चेंबर

चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को झारखंड बजट से हैं काफी उम्मीदें

::::चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को झारखंड बजट से हैं काफी उम्मीदें 18हैज23में-उपस्थित चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सदस्य. तसवीरें दिलीप वर्मा की 18हैज24में- संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र लाल 18हैज25में- रिटायर्ड बैंक अधिकारी सुरेश प्रसाद 18हैज26में- राजकुमार सोनी हजारीबाग. झारखंड का वार्षिक बजट पेश होने वाला है. हजारीबाग चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज को झारखंड बजट से काफी उम्मीदें हैं. चेंबर के सदस्यों ने कहा कि इस वर्ष का बजट झारखंड के ग्रोथ बढ़ाने के उपायों पर फोकस करने की जरूरत है. मुफ्त की रेबड़ी बांटने से झारखंड के लोगों का भला नहीं हो सकता है. बजट में रोजगार के नये अवसर पैदा करने, शिक्षा को रोजगार परक बनाने, स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ करने और आधारभूत संरचना पर जोर देने की जरूरत है. व्यवसायी वर्ग को कागजी फाइलों में कम उलझायें और सस्ते दर पर ऋण उपलब्ध करायी जाये. चेंबर ऑफ कॉमर्स के संस्थापक अध्यक्ष राजेंद्र लाल ने कहा कि इस वर्ष झारखंड का बजट व्यवसायियों के हित को ध्यान में रख कर करना चाहिए. केंद्र सरकार से मिलने वाली राशि का सदुपयोग हो. मुफ्त की रेवड़ी बांटने वाली योजना सरकार बंद करें. बजट विकास को गति देने वाला बनाया जाये. व्यवसायियों के लिए कम दर पर ऋण की व्यवस्था का प्रावधान बजट में किया जाये. बैंक ऑफ इंडिया से रिटायर्ड पदाधिकारी सुरेश प्रसाद ने कहा कि झारखंड में खनिज संपदा की भरमार है. सरकार को चाहिए कि खनिज आधारित उद्योग झारखंड व हजारीबाग में स्थापित किया जाये. इससे स्थानीय युवाओं काे रोजगार किे अवसर मिलेंगे. शिक्षा के क्षेत्र में स्कूल से ही वोकेशनल ट्रेनिंग की व्यवस्था की जाये. हजारीबाग शहर को इंडस्ट्रीयल शहर से जोड़ने के लिए इंफ्रास्ट्रक्चर विकसित करना चाहिए. संजय कुमार सोनी ने कहा कि व्यापारियों को राज्य सरकार टैक्स में छूट दे. व्यापारियों को सस्ते दर पर ऋण की व्यवस्था करे. नितिन कुमार जैन ने कहा कि सरकार को इस बजट में वोकेशन ट्रेनिंग पर राशि ज्यादा खर्च करनी चाहिए. स्वास्थ्य के लिए मेडिकल कॉलेज में अधिक आधारतभूत संरचना पर राशि उपलब्ध करानी होगी. कृषि पर भी सरकार बजट में अलग से राशि उपलब्ध कराये. अशोक जैन ने कहा कि हजारीबाग शहर के विकास के लिए राज्य सरकार को ध्यान देने की जरूरत है. हजारीबाग में बेहतर इंफ्रास्ट्रक्चर रहेगा, तभी बाहर से लोग निवेश के लिए आयेंगे. राजू कुमार सोनी ने कहा कि बेरोजगारी कम करने के लिए रोजगारपरक बजट की जरूरत है. मंइंयां योजना से झारखंड का विकास नहीं हो सकता. सीए गौरव ने कहा कि झारखंड के विकास के लिए इस बजट में यहां के रिसोर्सेज से आधारित उद्योग को बढ़ावा देना होगा. झारखंड से खनिज बाहर कम जाये. उत्पादित सामान बाहर ज्यादा जाये, ऐसी बजट बनाना होगा. सीए शुभम ने कहा कि सरकार को गांव के आधारभूत संरचना, शिक्षा की नयी नीतियों के आधार पर बजट बनाने की जरूरत है. रोजगार सृजन पर अधिक राशि खर्च होनी चाहिए. राजकिशोर लाल गुप्ता ने कहा कि शिक्षा, स्वास्थ्य आधारभूत संरचना, व्यवसाय हित को ध्यान में रख कर बजट बनाने की जरूरत है. सीए सिधांत जैन ने कहा कि टूरिज्म को विकसित कर रोजगार का अवसर बढ़ाया जा सकता है. सरकार को चाहिए कि वह बजट में टूरिस्ट स्थलों का चयन कर वहां सुविधा बढ़ायें, ताकि सैलानी सालों भर झारखंड आ सकें.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें