9.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल का मेगा ब्रेन व स्पाइन शिविर लगा

एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल में रविवार को निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया.

हजारीबाग. एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल में रविवार को निःशुल्क मेगा ब्रेन (मस्तिष्क), स्पाइन एवं नस रोग जांच शिविर का आयोजन किया गया. शिविर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चला, जिसमें 200 से अधिक मरीजों ने विशेषज्ञ चिकित्सकों से परामर्श लेकर लाभ उठाया. ठंड और घने कोहरे के बावजूद शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों से भी बड़ी संख्या में लोग पहुंचे, जिससे ऐसे स्वास्थ्य शिविरों की आवश्यकता स्पष्ट हुई. शिविर में रांची से आये प्रख्यात न्यूरोसर्जन डॉ विकास कुमार और डॉ आरके सिंह ने मरीजों की जांच की. सिरदर्द, चक्कर, मिर्गी, ब्रेन ट्यूमर, लकवा, गर्दन व कमर दर्द, स्लिप डिस्क, नस दबने की समस्या, हाथ-पैर में झनझनाहट सहित बच्चों में जन्मजात लकवा और मानसिक विकास से जुड़ी समस्याओं को लेकर मरीज पहुंचे. चिकित्सकों ने कहा कि ब्रेन और स्पाइन से जुड़ी बीमारियों में समय पर जांच से गंभीर जटिलताओं से बचा जा सकता है. अस्पताल के निदेशक हर्ष अजमेरा ने कहा कि एचजेडबी आरोग्यम अस्पताल का लक्ष्य समाज के हर वर्ग तक विशेषज्ञ स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना है. प्रशासक जया सिंह ने कहा कि अस्पताल की पूरी टीम ने समन्वय के साथ कार्य किया, जिससे मरीजों को बेहतर सुविधा मिल सकी. शिविर के समापन पर अस्पताल प्रबंधन ने चिकित्सकों व स्वास्थ्यकर्मियों के प्रति आभार जताया, जबकि मरीजों ने इस जनहितकारी पहल की सराहना की.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel