30 नवंबर को स्थापना दिवस मनाने का निर्णय 2हैज40में- बैठक में उपस्थित महिलाएं बड़कागांव : बड़कागांव के ठाकुर मोहल्ला में ग्रामीण महिला विकास मंच की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता अध्यक्ष कांता कुमारी ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 30 नवंबर को जीडीएम बालिका उच्च विद्यालय के प्रांगण में ग्रामीण महिला विकास मंच की 29 वां स्थापना दिवस मनाया जायेगा. समारोह में सांसद, विधायक, बड़कागांव-केरेडारी क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों एवं अन्य गणमान्य व्यक्तियों को आमंत्रित करने का निर्णय लिया गया. साथ ही कार्यक्रम में महिलाओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया गया. मौके पर सचिव सुषमा ठाकुर, कोषाध्यक्ष यशोदा देवी, सदस्यगण पम्मी कुमारी, बबिता कुमारी (साढ़), बबिता कुमारी (आराहारा), प्रियंका कुमारी (पदमा), रूपा देवी, ऊषा देवी, सपना कुमारी (अशोक नगर), पुनिया देवी, बेणु पांडेय, आरती राणा, अनिता राणा, करुणा देवी, रानी शर्मा, सीमा ठाकुर, रुबी देवी सहित अनेक महिलाएं उपस्थित थीं.बैठक में स्थापना दिवस समारोह की सफलता सुनिश्चित करने के लिए 10 अलग-अलग समितियों का गठन किया गया और प्रत्येक समिति के लिए एक प्रभारी नियुक्त किया गया. कार्यक्रम में गीत-संगीत, सांस्कृतिक प्रस्तुति एवं सम्मान समारोह भी शामिल किए जाने की रूपरेखा तय की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

