21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड के इस कलाकार की ऊंची उड़ान, लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड का मिला सम्मान

London Book Of World Record: झारखंड के हजारीबाग जिले के हेंदेगीर गांव के रहने वाले कलाकार और फोटोग्राफर संदीप कुमार नायक को बड़ा सम्मान मिला है. नयी दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित समारोह में संदीप को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया. लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अविनाश डी सकुंडे ने उन्हें यह सम्मान दिया.

London Book Of World Record: हजारीबाग-हजारीबाग जिले के हेंदेगीर गांव के रहने वाले कलाकार और फोटोग्राफर संदीप कुमार नायक ने कला के जुनून से बड़ी उपलब्धि हासिल की है. शारीरिक रूप से चलने-फिरने में असमर्थ होने के बावजूद उन्होंने कला जगत में एक अलग पहचान बनायी है. नयी दिल्ली के महाराष्ट्र सदन में आयोजित समारोह में संदीप को लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड से सम्मानित किया गया. यह सम्मान उन्हें लंदन बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अविनाश डी सकुंडे ने प्रदान किया.

राष्ट्रपति भवन में कला-संस्कृति का किया प्रदर्शन


राष्ट्रपति भवन में आयोजित पर्पल फेस्ट-2025 (सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय) में संदीप कुमार नायक ने अपनी चित्रकला और फोटोग्राफी के जरिए झारखंड की कला और संस्कृति का प्रदर्शन किया. संदीप ने बताया कि कला के क्षेत्र में उनका प्रयास सागर की एक बूंद के समान है. झारखंड सरकार का सहयोग मिले तो वे राज्य की समृद्ध कला को वैश्विक मंच पर पहुंचा सकते हैं. आदिवासी और विशेष बच्चों के बीच कला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए वे लगातार कार्य कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: कंधे पर हल और बैल के साथ रिम्स-2 के खिलाफ आंदोलन में कूदे देवेंद्र महतो, खेत जोता

संदीप कुमार नायक की उपलब्धियां

  • पंजाब रेजिमेंट (रामगढ़, भारत) से कलात्मक योगदान के लिए प्रमाण पत्र मिला.
  • सीसीडब्ल्यू फाउंडेशन (जनकपुरी) की ओर से विशेष बच्चों के लिए कार्यशाला का आयोजन किया गया.
  • टाटा स्टील फाउंडेशन द्वारा आयोजित अखिल भारतीय प्रतियोगिता में सबल पुरस्कार दिया गया.
  • यूनेस्को और यूथ फॉर जॉब रिकॉग्निशन अवार्ड मिला है.
  • अपनी रचनात्मक यात्रा के लिए प्रधानमंत्री संग्रहालय, दिल्ली में राष्ट्रीय प्रतीक पुरस्कार दिया गया है.

ये भी पढ़ें: आवारा कुत्तों पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से आठ साल की बच्ची हुई इतनी खुश कि पहुंच गयी मंदिर, पहाड़ी बाबा को ऐसे किया प्रसन्न

ये भी पढ़ें: RIMS-2 Protest: चंपाई सोरेन को हाउस अरेस्ट करना लोकतंत्र पर काला धब्बा, बोले केंद्रीय मंत्री संजय सेठ

Guru Swarup Mishra
Guru Swarup Mishrahttps://www.prabhatkhabar.com/
मैं गुरुस्वरूप मिश्रा. फिलवक्त डिजिटल मीडिया में कार्यरत. वर्ष 2008 से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से पत्रकारिता की शुरुआत. आकाशवाणी रांची में आकस्मिक समाचार वाचक रहा. प्रिंट मीडिया (हिन्दुस्तान और पंचायतनामा) में फील्ड रिपोर्टिंग की. दैनिक भास्कर के लिए फ्रीलांसिंग. पत्रकारिता में डेढ़ दशक से अधिक का अनुभव. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता में एमए. 2020 और 2022 में लाडली मीडिया अवार्ड.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel