हजारीबाग. मार्खम कॉलेज के विवेकानंद सभागार में बीसीए विभाग के तत्वावधान में प्रथम सेमेस्टर के लिए फ्रेशर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कॉलेज के हिंदी विभागाध्यक्ष प्रो गजेंद्र कुमार सिंह ने कहा कि विद्यार्थियों को अपने कार्य क्षेत्र में ईमानदार रहते हुए सतत संघर्षशील एवं प्रयत्नशील रहना चाहिए, जिससे जीवन के विभिन्न स्तरों पर अपने लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया जा सके. प्रो सुरेंद्र नाथ त्रिपाठी ने कहा कि विद्यार्थियों को जीवन में हमेशा अपनी अभिरुचि के साथ अपने प्रत्येक क्षण का सदुपयोग करना चाहिए. इससे आसानी से निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है. इस दौरान बीसीए विभाग के विद्यार्थियों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. कार्यक्रम में सेमेस्टर एक से क्षितिज शर्मा को मिस्टर फ्रेशर एवं राणा आरती सुधीर को मिस फ्रेशर चुना गया. इस अवसर पर प्रो रणधीर कुमार, प्रो चंदा प्रसाद, डॉ शालिनी कुमारी, रामानुज शर्मा, प्रो नवजीत शाहदेव, प्रो मो सज्जाद आलम, प्रो आरती कुमारी समेत वोकेशनल विभाग के शिक्षकेत्तर कर्मचारी एवं बीसीए विभाग के सेमेस्टर एक, तीन व पांच के विद्यार्थी उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है