बरकट्ठा. बरकट्ठाडीह रोड निवासी गौतम ऋषि (21 वर्ष, पिता राजेश यादव) की गोला के समीप सड़क हादसे में मौत हो गयी. जबकि उसके साथी निशांत कुमार (पिता सुरेश नायक, बरकट्ठा) की स्थिति गंभीर बनी हुई है. परिजनों के अनुसार गौतम ऋषि घर से एक दिन पहले जरूरी काम से रांची गया था. वहां काम नहीं होने पर दोस्त के साथ टाटा मैजिक गाड़ी से बोकारो जा रहा था. इसी बीच शुक्रवार की सुबह पांच बजे के करीब गोला की नजदीक एक हाइवा ने टाटा मैजिक को टक्कर मार दी. हादसे में गौतम ऋषि की मौके पर मौत हो गयी. जबकि निशांत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. उसका इलाज रामगढ़ में चल रहा है. मृतक गौतम ऋषि घर का इकलौता चिराग था. उनकी शादी पांच मार्च को होनी थी. शव बरकट्ठा पहुंचते ही परिजनों की चीत्कार से लोगों की आंखें नम हो गयी.
स्ट्रीट डॉग का एंटी रैबीज टीकाकरण आज से
हजारीबाग. लावारिस कुत्तों की सुरक्षा और जन स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए पशु प्रेमियों की पंजीकृत सामाजिक संस्था पहल की ओर से एंटी रैबीज टीकाकरण अभियान शनिवार से चलाया जायेगा. यह वार्ड 23 कदम शिव मंदिर के समीप आयोजित किया जायेगा. अभियान के तहत बलियंद एवं आसपास के क्षेत्रों को शामिल किया गया. संस्था के मनोज गुप्ता ने बताया कि लक्ष्य के पहले चरण में 101 स्ट्रीट डॉग का एंटी रैबीज टीकाकरण किया जायेगा. यह अभियान कई चरणों में चलेगा. अभियान को शहर के सभी वार्डों में चलाया जायेगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

