बरही. बरही में दो बाइक के बीच टक्कर में एक युवक की मौत हो गयी. जबकि एक व्यक्ति घायल हो गया. मृतक की पहचान बलवंत पांडेय (21 वर्ष, पिता नवरंजन पांडेय) पांडेयबारा, चौपारण निवासी के रूप में हुई. वहीं घायल मुकेश कुमार गौरियाकरमा प्लस टू उच्च विद्यालय के शिक्षक हैं. दुर्घटना शुक्रवार की सुबह करीब 9.30 बजे खोड़ाहार के पास बरही-हजारीबाग राष्ट्रीय उच्च पथ-20 (पुराना नंबर 33) पर हुई. स्थानीय लोगों ने दोनों को उठाकर बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने बलवंत पांडेय को मृत घोषित कर दिया. वहीं मुकेश कुमार को बेहतर इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर किया गया है. जानकारी के अनुसार मुकेश कुमार बाइक से गौरिया करमा स्कूल जा रहे थे. वहीं बलवंत अपनी बहन को बरही लेकर आया था. उसकी बहन को परीक्षा देने बरही से बस पकड़ कर कोडरमा जाना था. बहन को बरही में छोड़कर वह पूजा करने के उद्देश्य से इटखोरी भद्र काली मंदिर जा रहा था. इसी दौरान खोड़ाहार के पास दोनों की बाइक टकरा गयी. घटना की सूचना मिलने पर स्थानीय विधायक मनोज कुमार यादव बरही अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचे. शोक संतप्त परिजन को ढांढ़स बंधाया. सहयोग का आश्वासन दिया. पांडेयबारा के मुखिया वीरेंद्र रजक व पूर्व मुखिया अनिल पांडेय सहित गांव के लोग भी अस्पताल पहुंचे थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

