8.6 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सड़क पर लापरवाही पड़ रही भारी, 233 मौतों के बाद हजारीबाग में जागरूकता अभियान तेज

Hazaribagh Road Accident: सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए हजारीबाग में परिवहन विभाग ने व्यापक जागरूकता अभियान शुरू किया है. 31 जनवरी तक चलने वाले इस अभियान के तहत जागरूकता रथ 16 प्रखंडों में पहुंचेगा. जिले में 281 दुर्घटनाओं में 233 मौतों के बाद प्रशासन ने सड़क सुरक्षा पर विशेष जोर दिया है.

Hazaribagh Road Accident, हजारीबाग (आरिफ): सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के उद्देश्य से परिवहन विभाग ने हजारीबाग में व्यापक जागरूकता अभियान की शुरुआत की है. नये वर्ष से शुरू हुआ यह अभियान पूरे जनवरी माह यानी 31 जनवरी तक चलेगा. शुक्रवार को उपायुक्त शशि प्रकाश सिंह ने समाहरणालय परिसर से जागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. यह जागरूकता रथ जिले के सभी 16 प्रखंडों के गांव-गांव में जाकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी दे रहा है.

जागरूकता अभियान आयोजित किये जाएंगे जागरूकता कार्यक्रम

जागरूकता अभियान के तहत चौक-चौराहों, स्कूलों, कॉलेजों और अन्य संस्थानों में भी विभिन्न जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे. इन कार्यक्रमों को अलग-अलग नाम दिये गये हैं, जिनमें सचेत झारखंड, जीवन सुरक्षा, सतर्क बालक सुरक्षित जीवन, सहायता मंच, गेम फॉर सेफ्टी, गुड सेमीरिटन ड्राइव, सावधानी की पाठशाला, सड़क सुरक्षा दूत, सड़क सुरक्षा चौपाल, रफ्तार घटाओ सुरक्षा बढ़ाओ, काउंसलिंग, हेल्थ चेक-अप कैंप सहित अन्य गतिविधियां शामिल हैं. इस पूरे अभियान को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह से जोड़ा गया है.

Also Read: सोमा मुंडा हत्याकांड में बड़ा एक्शन! सदर थाना प्रभारी सस्पेंड, नये थानेदार ने संभाला मोर्चा

281 सड़क दुर्घटनाओं में 233 की मौत

हजारीबाग में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े बेहद चिंताजनक हैं. जनवरी 2024 से सितंबर 2025 के बीच जिले में कुल 281 सड़क दुर्घटनाएं दर्ज की गयीं, जिनमें 233 लोगों की मौत हो गयी, जबकि 192 लोग घायल हुए. जांच में यह भी सामने आया है कि अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी और असुरक्षित ड्राइविंग के कारण हुईं. दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं पहनना, चारपहिया वाहन चलाते समय निर्धारित गति सीमा का पालन नहीं करना, तीखे मोड़ और ब्लैक स्पॉट पर तेज रफ्तार से वाहन चलाना दुर्घटनाओं के प्रमुख कारण रहे हैं.

चरही और दनुआ-भनुआ घाटी ब्लैक स्पॉट

हजारीबाग में चरही घाटी के हत्यारी मोड़ और दनुआ-भनुआ घाटी (चौपारण प्रखंड, बिहार सीमा) को प्रमुख ब्लैक स्पॉट के रूप में चिन्हित किया गया है. इसके अलावा कई तीखे मोड़ को भी संवेदनशील माना गया है. इन स्थानों पर एनएचएआई और जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के उपाय किये गये हैं. स्ट्रीट लाइट, चेतावनी बोर्ड और रिफ्लेक्टर लगाये गये हैं, लेकिन वाहन चालकों को इन स्थानों पर विशेष सतर्कता बरतने की जरूरत है.

नियमों के पालन से ही सुरक्षित सफर

डीटीओ बैद्यनाथ कामती ने बताया कि बीमारी से जितनी मौतें नहीं हो रही हैं, उससे अधिक मौतें सड़क दुर्घटनाओं में दर्ज हो रही हैं. दुर्घटनाओं को रोकने के लिए विभाग की ओर से हरसंभव उपाय किये जा रहे हैं, बावजूद लोग यातायात नियमों का पालन नहीं कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सुरक्षित सड़क और सुरक्षित जीवन के लिए नियमों का पालन अनिवार्य है. जागरूकता अभियान के साथ-साथ नियम तोड़ने वालों से अर्थदंड की वसूली भी की जा रही है.

Also Read: Jharkhand Weather: झारखंड में शीतलहर का कहर, खूंटी में 1.4 डिग्री सेल्सियस रहा पारा; जानें कब मिलेगी राहत

Sameer Oraon
Sameer Oraon
इंटरनेशनल स्कूल ऑफ बिजनेस एंड मीडिया से बीबीए मीडिया में ग्रेजुएट होने के बाद साल 2019 में भारतीय जनसंचार संस्थान दिल्ली से हिंदी पत्रकारिता में पीजी डिप्लोमा किया. 5 साल से अधिक समय से प्रभात खबर में डिजिटल पत्रकार के रूप में कार्यरत हूं. इससे पहले डेली हंट में भी बतौर प्रूफ रीडर एसोसिएट के रूप में भी काम किया. झारखंड के सभी समसमायिक मुद्दे खासकर राजनीति, लाइफ स्टाइल, हेल्थ से जुड़े विषय पर लिखने और पढ़ने में गहरी रूचि है. तीन साल से अधिक समय से झारखंड डेस्क पर काम किया. फिर लंबे समय तक लाइफ स्टाइल डेस्क पर भी काम किया. इसके अलावा स्पोर्ट्स में भी गहरी रूचि है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel