29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

Advertisement

पानी में बह गयी 50 लाख की राशि, नहीं मिली जनता को सुविधा, जानें क्या है हजारीबाग के बरही बस स्टैंड का हाल

बरही बस स्टैंड का जीर्णोद्धार पांच-छह वर्ष पहले लगभग 50 लाख राशि खर्च कर किया गया था, लेकिन पर सारा व्यय बेकार चला गया. आज तक जनता को इस बस स्टैंड की सुविधा नहीं मिल पायी. बगैर उपयोग स्टैंड की स्थिति खराब होने लगी है. इसका पीसीसी सरफेस टूट तक उखड़ने लगे हैं. वहीं यह यात्री शेड जुआरियों का अड्डा बन चुका है. बस स्टैंड परिसर में सूअर का वितरण हो रहा है. यात्रियों के लिए स्टैंड परिसर में शौचालय व यूरिनल का कबाड़ बन चुके हैं. चारों तरफ झाड़ियां उग आयी है. परिसर में चार दुकानें बनायी गयी थी, जो फिलहाल बंद है. स्टैंड में बसों का ठहराव नहीं होने के कारण दुकानदार भी दुकान नहीं खोलते हैं.

Jharkhand News, Hazaribagh News बरही : जिला परिषद के बरही स्थित बस स्टैंड की दुर्दशा को देखनेवाला कोई नहीं है. कभी अविभाजित बिहार के समय राज्य परिवहन निगम का यह एक व्यस्ततम बस स्टैंड हुआ करता था. यहां बिहार और झारखंड के कई जिलों के बसों का ठहराव होता था, लेकिन अब अपनी दुर्दशा के कारण यह बस स्टैंड निजी स्टैंड के रूप में परिवर्तित हो चुका है.

सूअर का होता है वितरण :

बरही बस स्टैंड का जीर्णोद्धार पांच-छह वर्ष पहले लगभग 50 लाख राशि खर्च कर किया गया था, लेकिन पर सारा व्यय बेकार चला गया. आज तक जनता को इस बस स्टैंड की सुविधा नहीं मिल पायी. बगैर उपयोग स्टैंड की स्थिति खराब होने लगी है. इसका पीसीसी सरफेस टूट तक उखड़ने लगे हैं. वहीं यह यात्री शेड जुआरियों का अड्डा बन चुका है. बस स्टैंड परिसर में सूअर का वितरण हो रहा है. यात्रियों के लिए स्टैंड परिसर में शौचालय व यूरिनल का कबाड़ बन चुके हैं. चारों तरफ झाड़ियां उग आयी है. परिसर में चार दुकानें बनायी गयी थी, जो फिलहाल बंद है. स्टैंड में बसों का ठहराव नहीं होने के कारण दुकानदार भी दुकान नहीं खोलते हैं.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें