10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग में पुरातत्व विभाग को मिली छह सुंदर मूर्तियां, भगवान बुद्ध समेत इन देवी देवताओं की हैं मूर्ति

बहोरनपुर खुदाई स्थल से मिली भगवान बुद्ध की अधिकतर प्रतिमाएं भूमि स्पर्श मुद्रा में है. भगवान बुद्ध की प्रतिमा का दायां हाथ भूमि स्पर्श व बाया हाथ आसन्न के ऊपर है. भगवान बुद्ध कमल के आसन्न पर बैठे हैं. भगवान बुद्ध की प्रतिमा के बगल में छोटी-छोटी कई बौद्ध प्रतिमाएं भी हैं. यह प्रतिमाएं महा निर्माण मुद्रा, ध्यान मुद्रा, धर्म चक्र मुद्रा और प्रवर्तन मुद्रा में है.

Jharkhand News, Hazaribagh News हजारीबाग : बहोरनपुर खुदाई स्थल से सोमवार को पुरातत्व विभाग को छह सुंदर प्रतिमाएं मिली हैं. इसमें भगवान बुद्ध व मां तारा की कई प्रतिमाएं शामिल हैं. प्रतिमाएं मिलने से पुरातत्व विभाग व इस क्षेत्र के ग्रामीण खुश हैं. सभी मूर्तियां सफेद पत्थर पर उकेरी हुई हैं. पत्थर की मूर्ति ईंट की बनी देव कोष्ट से लगी है. मूर्ति की ऊंचाई ढाई से तीन फीट के बीच है. बहोरनपुर में खुदाई का काम एक फरवरी 2021 से शुरू हुआ है. पूर्व में भी खुदाई का काम चला था. इसके बाद में कई माह तक काम बंद रहे थे.

भगवान बुद्ध की प्रतिमा भूमि स्पर्श मुद्रा में

बहोरनपुर खुदाई स्थल से मिली भगवान बुद्ध की अधिकतर प्रतिमाएं भूमि स्पर्श मुद्रा में है. भगवान बुद्ध की प्रतिमा का दायां हाथ भूमि स्पर्श व बाया हाथ आसन्न के ऊपर है. भगवान बुद्ध कमल के आसन्न पर बैठे हैं. भगवान बुद्ध की प्रतिमा के बगल में छोटी-छोटी कई बौद्ध प्रतिमाएं भी हैं. यह प्रतिमाएं महा निर्माण मुद्रा, ध्यान मुद्रा, धर्म चक्र मुद्रा और प्रवर्तन मुद्रा में है.

पर्यटकों का लग रहा तांता

बहोरनपुर खुदाई स्थल से जैसे ही सूचना मिली कि खुदाई स्थल से भगवान बुद्ध के आकर्षक प्रतिमाएं मिल रही हैं. देखने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी. रांची विवि के 35 शोध करनेवाले छात्र खुदाई स्थल को देखने के लिए पहुंचे. शैक्षणिक भ्रमण में छात्रों के अलावा इतिहास विभाग के प्रोफेसर व गाइड भी शामिल थे. छात्रों ने खुदाई स्थल को देख इससे संबंधित जानकारियां इकट्ठा की.

ऐतिहासिक स्थल संरक्षित करने पर किया गया विचार-विमर्श

हजारीबाग. बहोरनपुर पुरातत्व संरक्षण समिति की बैठक बहोरनपुर खुदाई स्थल पर हुई. बैठक में ऐतिहासिक स्थल को संरक्षित करने पर विचार-विमर्श किया गया. समिति के सदस्यों ने निर्णय लिया कि समिति का एक टेली गेट्स उपायुक्त से मिल कर इस संबंध में ज्ञापन सौंपेगा. साथ ही हजारीबाग सांसद जयंत सिंहा व सदर विधायक मनीष जायसवाल से भी मिल कर अपनी बात रखेंगे. पुरातत्व व अवशेष स्थल में विधायक प्रतिनिधि विजय कुमार व पुरातत्व स्थल के सदस्यों के अलावा गुरहेत पंचायत महेश तिग्गा व सखियां पंचायत के मुखिया अरुण यादव द्वारा अवलोकन किया गया.

इसके तहत पाल वंश काल के कई तरह की कला कृतियां देखने को मिली. आज के दिन पांच बौद्ध स्तूप की मूर्ति मिली, जिससे आसपास के ग्रामीणों में उत्साह का माहौल देखने को मिला. मुखिया महेश तिग्गा ने बताया कि इस तरह कला कृतियों से हमलोग उत्साहित हैं. देश-विदेश से भी लोग इन आकृतियों को देखने आ रहे हैं, जिससे पता चलता है कि यह क्षेत्र निश्चित रूप में एक दार्शनिक क्षेत्र बनने वाला है. सखियां पंचायत के मुखिया अरुण यादव ने बताया कि पुरातत्व अवशेष स्थल के मिलने से क्षेत्र का विकास शीघ्र होने वाला है. बैठक में अबोध राम, नेमी चंद यादव, नासिर अंसारी, रंजीत यादव, कपिल महतो, अशोक यादव, अजीत कुमार, रवि कुमार, रमेश क्रिकेटर, मनोज तिर्की, राकेश, धवल, महेश, दीघा, दीप लाल, शंभु केरकेट्टा, नरेश फिगर आदि उपस्थित थे.

Posted By : Sameer Oraon

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel