26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नल जल योजना में गड़बड़ी को दूर करें : सांसद

सांसद मनीष जायसवाल बरही अनुमंडल की जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में बैठक की.

सांसद ने पेयजल और एनएच चौड़ीकरण को लेकर विभाग के पदाधिकारियों के साथ की बैठक

प्रतिनिधि, हजारीबाग

सांसद मनीष जायसवाल बरही अनुमंडल की जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को सर्किट हाउस में बैठक की. सांसद के अलावा बरही के पूर्व विधायक मनोज यादव, पीएचइडी, एनएचआइ के अधिकारी शामिल हुए. सांसद ने बैठक में बरही अनुमंडल की जल समस्या और राष्ट्रीय राजमार्ग के चौड़ीकरण से उत्पन्न समस्या के समाधान के लिए संबंधित विभागों के आलाधिकारियों से सर्किट हाउस में कई दिशा निर्देश दिया. बरही और चौपारण में जल्द से जल्द जलापूर्ति की व्यवस्था को दुरुस्त करने की बात कहीं. विभिन्न पंचायतों में चल रही नल जल योजनाओं में हो रही गड़बड़ी को जल्द दूर करने का निर्देश दिया. पीएचइडी विभाग से कहा गया कि क्षेत्र में निर्बाध पेयजल आपूर्ति को लेकर ठोस कदम उठाये. राज्य सरकार द्वारा प्रति पंचायत चापानल स्थल निरीक्षण नियम संगत करें. किसी भी राजनीतिक दबाव में आकर क्षेत्र में काम नहीं करें.

खराब चापानल की जल्द से जल्द करें मरम्मत

बरही अनुमंडल क्षेत्र में पेयजल की समस्या के निजात के लिए खराब जलमीनार का तत्काल मरम्मत, खराब चापानल की मरम्मत, बंद पड़े जलापूर्ति योजना को चालू करने व गांवों में एसएलडब्लूएल के बनाये गये सोख्ता, गड्ढा, नाडेप का शीघ्र भुगतान करने का निर्देश दिया. हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र के कटकमदाग प्रखंड स्थित खपरियावां स्कूल का खराब चापानल को शीघ्र बनाया जाय. बैठक में पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के कार्यपालक अभियंता मनोज कुमार मुंडारी, सहायक अभियंता बरही अनुमंडल निखिल कुमार, जेई, चौपारण, बरही और पदमा के विमल कुमार, जिला समन्वयक मनीष कुमार सहित अन्य लोग मौजूद थे.

अधूरी सड़क निर्माण को पूरा करने का निर्देश :

एनएचएआई के सुबोध भारती, रिलायंस जीएम समीउल्लाह खान, राज केशरी कंपनी के अध्यक्ष केके मिश्रा के साथ बैठक कर बरही चौक, तिलैया रोड आसपास अधूरी सड़क निर्माण को पूर्ण करने, जलजमाव व गंदगी को दूर करने, घरों में बरसात का पानी नहीं घुसे, इसे दूर करने का निर्देश दिया. चौपारण बाजार में गांधी स्मारक के समीप जलजमाव को दूर किया जायेगा.

बारिश का पानी घरों में न घुसे करें तैयारी :

चैथी मोड़, चतरा मोड़, ब्लाक मोड़, केंदुआ मोड़, महुदी मोड़ में पानी जमाव व घरों में घुसने को रोकने को लेकर तत्काल कार्रवाई करने की बात कही. मौके पर सांसद मनीष जायसवाल, पूर्व विधायक मनोज यादव, जिप सदस्य राकेश रंजन, जिप सदस्य आरती कौशल, जिप सदस्य प्रीति गुप्ता, प्रमुख प्रतिनिधि उदय राणा, मुखिया प्रतिनिधि राजदेव यादव, मुखिया सुनीता देवी, अर्चना हेमरोम, ममता कुमारी, संतोष सिंह, पप्पू रजक, खीरु यादव समेत अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें