20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झारखंड कुशवाहा महासभा का राजभवन प्रदर्शन दस दिसंबर को

झारखंड कुशवाहा महासभा का दस दिसंबर 2025 को एक दिवसीय राजभवन प्रदर्शन को लेकर हजारीबाग में राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को हुई.

7हैज4में- बैठक को संबोधित करते डॉ आरसी प्रसाद, पूर्व सांसद व उपस्थित लोग हजारीबाग. झारखंड कुशवाहा महासभा का दस दिसंबर 2025 को एक दिवसीय राजभवन प्रदर्शन को लेकर हजारीबाग में राज्य कार्यकारिणी की बैठक शुक्रवार को हुई. अध्यक्षता प्रदेश अध्यक्ष हाकिम प्रसाद महतो ने की. संचालन महासचिव सत्य देव वर्मा ने किया. पूर्व सांसद भुवनेश्वर प्रसाद मेहता ने कहा कि दस दिसंबर को झारखंड में ओबीसी को 14 प्रतिशत की जगह 27 प्रतिशत आरक्षण देने, कोयरी जाति को बीसी-वन, हर प्रखंड में कोल्ड स्टोरेज, कृषि को उद्योग का दर्जा, प्रत्येक पंचायत में खेल का मैदान आदि मांगों को लेकर प्रदर्शन किया जायेगा. इस दौरान कुशवाहा महासभा के केंद्रीय सलाहकार डॉ आरसी प्रसाद मेहता ने कहा कि हमारे समाज में 16 उपजातियां है. जनगणना के समय 16 वर्गों में दिखाया जाता है. इसलिए राजनीतिक भागीदारी में कटे हैं. हम महाप्रतापी शासक सम्राट अशोक के वंशज है. सभी कुशवाहा समाज के लोगों से आह्वान किया कि कोयरी कुशवाहा समाज एकजुट हों. जिस दिन कोयरी समाज के 16 उपजातियां एकजुट होकर जागेगा उस दिन भारत का भावी प्रधानमंत्री तय हो जायेगा. झारखंड समेत पूरे भारत में कोयरी महतो का 16 उप जातियां हैं. जिसमें शादी विवाह का रिश्ता होता है. लेकिन राजनीति एकजुटता के समय एक-दूसरे में मन विभेद होकर बंट जाते हैं. किसका नुकसान समाज को हो रहा है. उन्होंने कहा कि कुर्मी महतो की आबादी कम होते हुए भी राजनीति में जागरूक अधिक हैं. इसीलिए महतो टाइटल का लाभ कुर्मी समाज उठा रहे हैं. कोयरी समाज को कुर्मी समाज का अनुकरण करना चाहिए. बैठक को पूर्व विधायक लोकनाथ महतो, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, देवचरण दांगी, बटेश्वर मेहता, उमेश मेहता, मटुकधारी महतो, प्रो बीके मेहता, अमरलाल महतो सहित दर्जनों लोगों ने संबोधित किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel