20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जन-जागरण केंद्र को उत्कृष्ट एनजीओ सम्मान

कृषि क्षेत्र में बेहतर कार्य के लिए हजारीबाग की स्वयंसेवी संस्था सम्मानित

हजारीबाग. हजारीबाग की स्वयंसेवी संस्था जन-जागरण केंद्र को सामाजिक व कृषि क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए गुरुवार को उत्कृष्ट एनजीओ सम्मान से नवाजा गया. यह सम्मान नयी दिल्ली के इंडिया हैबिटैट सेंटर के जैकरेंडा हॉल में आयोजित कार्यक्रम में संस्था के सचिव संजय कुमार सिंह ने प्राप्त किया. उन्होंने बताया कि संस्था का उद्देश्य कृषि क्षेत्र में नवाचार, पारिस्थितिकीय स्थिरता तथा समुदाय आधारित विकास को प्रोत्साहन देना है. कार्यक्रम का आयोजन भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, नाबार्ड व अन्य प्रतिष्ठित संगठनों की संयुक्त पहल पर हुआ. जन-जागरण केंद्र ने ग्रामीण क्षेत्रों में सतत कृषि, जलवायु परिवर्तन की चुनौती से निपटने और समग्र विकास के लिए उल्लेखनीय कार्य किये हैं. जैविक खेती, जल संरक्षण और टिकाऊ आजीविका के क्षेत्र में व्यावहारिक मॉडल तैयार कर समुदाय को जागरूक किया. संस्था की पहल पर विकसित एकीकृत कृषि प्रणाली में मछली पालन, मुर्गी पालन, कृषि-बागवानी और फसल विविधीकरण जैसे पहलुओं को शामिल किया गया है. सचिव संजय कुमार सिंह ने कहा कि यह सम्मान न केवल संस्था बल्कि उन किसानों की मेहनत का प्रतीक है, जिन्होंने रासायनिक खेती छोड़कर प्रकृति संगत खेती को अपनाया. यह मॉडल झारखंड समेत अन्य समरूप क्षेत्रों में भी अपनाया जा सकता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel