31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कई स्कूलों में होली मिलन,बच्चों ने जम कर की मस्ती

एक दूसरे को रंग गुलाल लगाये और शिक्षकों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया.

बड़कागांव. बड़कागांव प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में होली मिलन का आयोजन किया गया, जहां बच्चों ने जम कर होली खेली. एक दूसरे को रंग गुलाल लगाये और शिक्षकों के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. बड़कागांव के आदर्श मध्य विद्यालय में होली मिलन में बच्चों ने शिक्षकों के पैर छूकर आशीर्वाद लिया.मौके पर प्रधान अध्यापक अशोक कुमार, शिक्षक चेतलाल राम, विनोद रजक, हमेंद्र कुमार, मुनेश कुमार राम, रामवृक्ष राम, कमलेश श्रीवास्तव, देवनाथ कुमार, जमशेद अंसारी, कैसर अंजूम मौजूद थे. बीएम मेमोरियल स्कूल में प्रबंधक संदीप कुशवाह के नेतृत्व में होली मिलन का आयोजन किया गया मौके पर शिक्षक पिंटू कुशवाहा आनंद कुमार शिक्षक छात्र मौजूद थे. सोनपुरा के द अचीवर्स पब्लिक स्कूल में प्रधानाध्यापक मिशन पांडेय के नेतृत्व में होली मिलन का आयोजन किया गया. नयाटांड़ के सती इंग्लिश एकेडमी में प्राचार्य संतुष्ट कुमार राम के नेतृत्व में होली मिलन का आयोजन किया गया, जिसमें भूपेश कुमार, लक्ष्मण कुमार, मो, इमरोज़ अंसारी, मनीषा गिरी, विनीता कुमारी, शशि कुमारी, गंगा कुमारी, ममता कुमारी एवं लक्ष्मी कुमारी मौजूद थे. बड़कागांव के मॉडर्न पब्लिक स्कूल में होली मिलन की अध्यक्षता प्राचार्य मोहम्मद इब्राहिम एवं सचिव कुलदीप कुमार ने संयुक्त रूप से की. बीएम मेमोरियल स्कूल में संदीप कुशवाहा एवं पिंटू कुशवाहा के नेतृत्व में होली मिलन का आयोजन किया गया. जहां शिक्षकों व छात्रों ने होली खेल कर एक-दूसरे को बधाई दी. कर्णपुरा कॉलेज में प्राचार्य कीर्तिनाथ महतो , इंदिरा गांधी मेमोरियल कॉलेज में मोहम्मद इम्तियाज के नेतृत्व में, झारखंड कॉलेज में प्राचार्य विनोद यादव एवं उप मुखिया मोहम्मद शमशेर के नेतृत्व में होली मिलन का आयोजन किया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें