ePaper

Hazaribagh: हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत, 12 घंटे सड़क जाम; 10 लाख मुआवजा और नौकरी का आश्वासन

17 Jan, 2026 8:12 pm
विज्ञापन
पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के सामने कंपनी के एचआर समझौता पत्र पीड़ित परिवार को देते हुए.

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के सामने कंपनी के एचआर समझौता पत्र पीड़ित परिवार को देते हुए.

Hazaribagh: पंकरी बरवाडीह गांव में एक हाईवा की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गई. मौत के बाद ग्रामीणों ने 12 घंटे रोड जाम रखा और एनटीपीसी और सरकारी अधिकारी से मुआवजा और नौकरी के आश्वासन के बाद जाम हटा.

विज्ञापन

Hazaribagh (बड़कागांव): शनिवार के सुबह करीब पंकरी बरवाडीह गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में तेतरी देवी की मौके पर ही मौत हो गई. मौत के बाद आक्रोशित परिजनों और स्थानीय लोगों ने शव के साथ बड़कागांव-हजारीबाग मार्ग के 13 माइल के पास मुआवजे एवं आश्रितों को कंपनी में नौकरी की मांग को लेकर सड़क जाम कर दिया. 12 घंटे तक सड़क जाम के कारण आवागमन पूरी तरह ठप हो गया, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. ग्रामीण सूत्रों के अनुसार हाईवा वाहन बरवाडीह में तेल बेचने आया था. तेल बेचकर लौटने के दौरान यह हादसा हुआ.

अधिकारियों ने ग्रामीणों की मांगें मानी

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद के नेतृत्व में एनटीपीसी के अधिकारी और हजारीबाग एसडीओ आदित्य पांडेय ने ग्रामीणों के साथ घंटों बैठक की और 10 लाख 35 हजार रुपये मुआवजा और परिवार के दो सदस्य को कंपनी में नौकरी देने पर सहमति बनी. मुआवजे की राशि में से 8 लाख कंपनी, दो लाख सीओ, 200 हजार बीडीओ देंगे. अंतिम संस्कार के लिए नगद 15 हजार रुपये का भुगतान अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने पीड़िता के परिवार को तत्काल उपलब्ध करा दिया, तब जाकर जाम हटा. शव को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया.

अंबा प्रसाद का एनटीपीसी पर आरोप

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि यह यह रोड आम जनों के लिए है ना कि कंपनियों के भारी वाहनों के परिचालन के लिए. पूर्ण रूप से भारी वाहन बंद होनी चाहिए, ताकि आम जनों की सुरक्षा हो पाए. ग्रामीण के द्वारा एसडीओ आदित्य पांडेय को आवेदन दिया गया, जिसमें कहा गया कि पब्लिक रोड से भारी वाहन का परिचालन बंद हो. पूर्व डीसी रवि शुक्ला के द्वारा पब्लिक रोड से परिचालन पूर्ण रूप से बंद का आदेश दिया गया था, परंतु प्रशासन की लापरवाही के कारण यह फिर से शुरू हो गया. इस पर एसडीओ श्री पांडेय ने सकारात्मक जवाब देते हुए कहा कि आपकी बातों पर विचार किया जाएगा.

मौके पर पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, एसडीओ आदित्य पांडे, एनटीपीसी के अधिकारी एचआर एजीएम अनिरुद्ध कुमार सिंह, सीओ मनोज कुमार, बीडीओ जितेंद्र कुमार मंडल, इंस्पेक्टर ललित कुमार, थाना प्रभारी कृष्ण कुमार गुप्ता, एनटीपीसी अधिकारी एडी सिंह, मृणाल, सीआईएसएफ के उदय कुमार, पूर्वी मुखिया प्रतिनिधि राजकुमार साव, राजू राणा, दीपक साव, विशेश्वर नाथ चौबे, भाजपा पश्चिमी मंडल शिबू कुमार मेहता, सहित प्रशासन के अन्य लोग मौजूद थे.

ये भी पढ़ें…

झारखंड बंद के दौरान गुमला में उग्र विरोध, CM हेमंत को चेतावनी, कई प्रदर्शनकारी हिरासत में

गिरिडीह के सड़क हादसे में छात्रा की मौत के बाद बवाल, पोस्टमार्टम नहीं होने पर ट्रामा सेंटर में तोड़फोड़

विज्ञापन
AmleshNandan Sinha

लेखक के बारे में

By AmleshNandan Sinha

अमलेश नंदन सिन्हा प्रभात खबर डिजिटल में वरिष्ठ पत्रकार के रूप में कार्यरत हैं. इनके पास हिंदी पत्रकारिता में 20 से अधिक वर्षों का अनुभव है. रांची विश्वविद्यालय से पत्रकारिता की पढ़ाई करने के बाद से इन्होंने कई समाचार पत्रों के साथ काम किया. इन्होंने पत्रकारिता की शुरुआत रांची एक्सप्रेस से की, जो अपने समय में झारखंड के विश्वसनीय अखबारों में से एक था. एक दशक से ज्यादा समय से ये डिजिटल के लिए काम कर रहे हैं. झारखंड की खबरों के अलावा, समसामयिक विषयों के बारे में भी लिखने में रुचि रखते हैं. विज्ञान और आधुनिक चिकित्सा के बारे में देखना, पढ़ना और नई जानकारियां प्राप्त करना इन्हें पसंद है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें
Hazaribagh: हाईवा की चपेट में आने से महिला की मौत, 12 घंटे सड़क जाम; 10 लाख मुआवजा और नौकरी का आश्वासन