Hazaribagh Robbery Case, हजारीबाग, (रेयाज खां): हजारीबाग जिले के बरकट्ठा प्रखंड अंतर्गत सूर्यकुंड गांव में जीटी रोड पर स्थित ‘सूर्यकुंड ट्रेडर्स’ नामक प्रतिष्ठान में शुक्रवार की रात हथियारबंद अपराधियों ने धावा बोल दिया. अपराधियों ने दुकान और मकान से करीब छह लाख रुपये नगद और जेवरात की लूट की. विरोध करने पर व्यापारी परिवार के सदस्यों के साथ मारपीट कर उन्हें घायल कर दिया. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है.
रात 8 बजे नकाबपोश अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
प्रतिष्ठान के संचालक सुनील कुमार पांडेय ने बताया कि रात करीब आठ बजे एक ऑल्टो कार और एक मोटरसाइकिल पर सवार छह नकाबपोश अपराधी दुकान में घुस आए. उन्होंने मुझे कब्जे में लेकर दुकान के ऊपरी तल्ले पर ले गए, जहां मुंह में टेप लगाकर और हाथ-पैर बांधकर बेरहमी से पिटाई की. इस दौरान दुकान में बैठे उनके छोटे पुत्र समीत पांडेय को भी अपराधियों ने बंदूक की बट से मारकर घायल कर दिया. बाद में अपराधी समीत को बंदूक की नोंक पर लेकर बगल में स्थित मकान में घुसे और वहां भी लूटपाट की.
Also Read: रांची के तमाड़ में जमीन विवाद में फायरिंग, शंभू मुंडा गंभीर रूप से घायल, एक पुलिस हिरासत में
6 लाख नगद के साथ जेवरात लेकर भागे अपराधी
पीड़ित के अनुसार, अपराधी दुकान से करीब दो लाख रुपये नगद और घर से चार लाख रुपये व सोने-चांदी के जेवरात लेकर फरार हो गए. छह की संख्या में पहुंचे अपराधियों ने चेहरे को नकाब और हेलमेट से ढक रखा था. पांच अपराधी रिवॉल्वर से लैस थे जबकि एक के पास चाकू था. भागने के दौरान एक अपराधी की मोटरसाइकिल घटनास्थल पर ही छूट गई. घटना की सूचना मिलते ही गोरहर थाना प्रभारी नितीश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच शुरू कर दी.
घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया
मारपीट में घायल सुनील कुमार पांडेय, उनकी पत्नी नीलम देवी और पुत्र समीत पांडेय का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा में किया गया. घटना के बाद स्थानीय व्यावसायिक समुदाय और आम लोगों में भय और आक्रोश का माहौल है.
Also Read: घाटशिला उपचुनाव हो गया त्रिकोणीय, BJP और JMM को जयराम का ये सिपाही देगा चुनौती

