23.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग मैच 27 से

हजारीबाग वेल्स ग्राउंड संजय सिंह स्टेडियम मे तीन दिवसीय हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया जायेगा

हजारीबाग. हजारीबाग वेल्स ग्राउंड संजय सिंह स्टेडियम मे तीन दिवसीय हजारीबाग जैन क्रिकेट प्रीमियर लीग 2025 का आयोजन किया जायेगा. यह तीन दिवसीय मैच 27 दिसबंर से 29 दिसबंर तक खेला जायेगा. यह मैच सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक चलेगा. मैच को लेकर टीम की खिलाडियों मे काफी उत्साह है. इस खेल के माध्यम से उभरते खिलाडियों को बेहतर मंच देने का प्रयास किया जा रहा है. उक्त जानकारी संघ के चेयरमेन सौरव जैन ने दी. कहा कि यह प्रीमियर लीग मैच आईपीएल मैच के तर्ज पर आयोजित होगी. इसमें छह टीम शामिल हैं. जिसमें एनआर जैन लीगेशी इलेवन, प्रथम पैंथरस, आरआर रॉयलस, अंकुर वारियर्स, थ्री एबी स्ट्राइकर, अहीमशाह वायरियर्स टीम शामिल होगें. इन्होने बताया कि जैन समाज को संगठित और मजबूत बनाने के लिये यह मैच का आयोजन किया जा रहा है. जिसमे हजारीबाग के सभी टीम व खिलाडी जैन समाज से है. इस प्रतियोगिता के फाइनल में सभी खिलाड़ी को सम्मानित किया जायेगा. खिलाड़ियों का चयन आइपीएल मैच के तर्ज पर की गयी है. इसके लिये एक कमेटी गठित की गयी. इस कमेटी चेयरमेन सौरभ जैन, प्रसिडेंट तरूण जैन, सेक्रेट्री अनीष लुहाडिया, वाइस प्रसिडेंट सन्नी विनायका, रितिक पटोदी, कपिल विनायक शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel