11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेमौसम बारिश का कहर, ठनका से दो लोगों की मौत, सड़कों पर जलजमाव, आठ घंटे तक गुल रही बिजली

पिछले चार दिनों से हजारीबाग में मेघालय में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर बना हुआ है. इस कारण जिले में तेज हवा, गर्जन के साथ बारिश हो रही है.

प्रतिनिधि, हजारीबाग

पिछले चार दिनों से हजारीबाग में मेघालय में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन का असर बना हुआ है. इस कारण जिले में तेज हवा, गर्जन के साथ बारिश हो रही है. इस बारिश से मौसम सुहाना हुआ है. मई में लोग गर्मी से राहत महसूस कर रहे हैं. कई जगहों पर जल जमाव की समस्या हो गयी है. जेठुआ फसल को इस बारिश की वजह से फायदा होने का अनुमान लगाया जा रहा है. कई जगहों पर ओलावृष्टि की वजह से खीरा, ककड़ी, तरबूज, कोहड़ा, टमाटर सहित कई फसल को नुकसान पहुंचा है. वहीं, बारिश और तेज हवा के कारण कई पेड़ बिजली के तार पर भी गिर गये हैं. इससे जिले के कई क्षेत्राें में छह से आठ घंटे तक बिजली गुल रही.

आंधी-पानी से कई जगहों पर पेड़ व डाली गिरी

शहर में तेज हवा के साथ झमाझम बारिश 12 बजे शुरू हुई. करीब एक घंटे तक मूसलाधार बारिश के दौरान कई दर्जन से अधिक जगहाें पर बिजली के तार के ऊपर पेड़ व डाली गिर गयी. कई स्थानों पर बिजली कड़कने से बिजली के पोल में लगे इंसुलेटर पंक्चर हो गये. भुवनेश्वर मेहता के घर के पास एस्बेस्टस उड़कर बिजली के तार में लटक गया. इससे इस क्षेत्र की बिजली बाधित हो गयी. ऑल इंडिया रेडियो स्टेशन के सामने कुलपति आवास के पास, सुरेश कॉलोनी, होमगार्ड परिसर के पास, झारक्राफ्ट के बाउंडरी, स्वर्णा अपार्टमेंट, त्रिमूर्ति के पास, कनहरी के पास, मिचयारी लेन कोर्रा भुइयां टोली के पास बिजली के तार पोल पर पेड़ व पेड़ की डालियां टूटकर गिर गया. लोहसिंघना 33 केवीए के लाइन में भी इस बारिश की वजह से क्षति हुई थी. इसके अलावा सिंघानी जंगल से सिलवार और कवालू सब स्टेशन जाने वाले 33 केवीए के लाइन में भी कई बिजली के तार पर पेड़ गिर गया है. सिंदूर से कटकमसांडी 33 केवीए के लाइन में तकनीकी खराबी आई थी. मंडई के पास तेज हवा के कारण नुकसान पहुंचा था. बिजली के सहायक अभियंता आरपी सिंह ने बताया कि मिशन, लोहसिंघना विद्युत सबस्टेशन के सभी फीडर को चालू करा लिया गया है. हीराबाग, सिंदूर विद्युत सबस्टेशन के लाइन में आई खराबी को जल्द दूर कर लिया जायेगा. देर शाम तक बिजली सामान्य हो जायेगी.

जेठुआ, धनिया और टमाटर की फसलों को फायदा

इचाक.

शनिवार को इचाक प्रखंड में गरज के साथ झमाझम बारिश हुई. इससे मौसम का मिजाज बदल गया. बारिश होने से खेतों में लगे टमाटर, धनिया व जेठुआ की फसल में नमी आने से किसानों को राहत मिली है. जल निकासी नहीं होने से करियातपुर मुख्य सड़क पर पानी जम गया. राहगीरों को आने-जाने में परेशानी हुई.

ईंट-भट्ठा मालिकों को बारिश से नुकसान

विष्णुगढ़.

बेमौसम बारिश होने से विष्णुगढ़ व इसके आसपास के इलाके में जहां-तहां पानी का जमाव हो गया है. अखाड़ा चौक जाने वाले रास्ते में बारिश होने से पानी का जमाव हो गया है. लोगों को आने-जाने में असुविधा होती है. वहीं, ईंट-भट्ठा मालिकों को वर्षा होने से नुकसान हुआ है. किसान के खेतों में पानी भर जाने से फसलों को नुकसान हुआ है. बारिश से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है.

बड़कागांव मुख्य चौक पर जल जमाव से बढ़ी परेशानी

बड़कागांव.

जुगरा निवास से लेकर तहसील कार्यालय तक डीएमएफटी फंड से लाखों रुपये की बनी नाली के बाद भी जल जमाव है. इस रोड से बड़कागांव ब्लॉक, बड़कागांव थाना, बादम, हरली, उरिमारी, पतरातु के लिए लोग आना-जाना करते हैं. लोगों ने नाली निर्माण में अनियमितता का भी आरोप लगाया है. विधायक अंबा प्रसाद की पहल पर डीएमएफटी फंड से नाले का निर्माण कराया गया. अभिकर्ता की गलती से पानी सड़क में जमा रहता है. सड़क का पानी नाली में नहीं जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें