9हैज30में- कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट के लोग हजारीबाग. पूर्व सैनिक वेलफेयर ट्रस्ट एसोसिएशन ने झील परिसर हजारीबाग में चौथा स्थापना दिवस मनाया. अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा ने की. संचालन महामंत्री अजीत कुमार सिंह ने किया. संस्था के आजीवन सदस्यों ने दिवंगत हो चुके सैनिकों के तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी. मुख्य अतिथि शौर्य चक्र से सम्मानित कटकमदाग हजारीबाग के शहीद सतीश प्रसाद कुशवाहा के पिता द्वारिका प्रसाद कुशवाहा एवं उनकी माता, समाजसेवी बटेश्वर प्रसाद मेहता, वीरनारी शान्ति कच्छप, शहीद सुभाष सौरव बारला की माता पूनम बारला, शहीद राजेश साहू के पिता शिवनारायण साहू, शहीद सहेंद्र साहू के पिता मोहन साहू, 1971 के योद्धा कैप्टन अखौरी गोविंद सहाय, कारगिल योद्धा धीरेंद्र दुबे सहित सभी अतिथियों को माला पहनाकर एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया. कार्यक्रम में बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया. बच्चों को गिफ्ट देकर हौसला अफजाई की. द्वारका प्रसाद कुशवाहा इस सम्मान के लिए संस्था का आभार जताया. कार्यक्रम में केंद्रीय अध्यक्ष अरविंद ओझा, सचिव अवध कुमार भारती, उप सचिव रामनंदन मिश्रा, संगठन मंत्री चंद्रिका प्रसाद कुशवाहा, कोषाध्यक्ष उपकार सिंह, बासुदेव साहू, अजीत कुमार सिंह, अजय प्रसाद, भोलानाथ प्रसाद, वरिष्ठ सलाहकार अखौरी गोविंद सहाय, केंद्रीय सदस्य वीरेंद्र सिंह, मधुसूदन प्रसाद, दिलीप सिंह, महिला विंग केंद्रीय अध्यक्ष शोभा सिन्हा, पूर्णिमा सहाय, किरण मिश्रा, सचिव उषा सिंह, सोनम सिंह, पूनम देवी, अनिता देवी सहित अन्य शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है