बरकट्ठा. बरकट्ठा-चेचकप्पी मार्ग पर ग्राम केवालु पुल के समीप बाइक दुर्घटना में एक ही परिवार के चार लोग घायल हो गये. जिसमें दो की स्थिति गंभीर बनी हुई है. घटना बुधवार की सुबह की है. बताया जा रहा है कि ग्राम केवालु पुल के समीप बाइक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. जिससे उस पर सवार चार लोग घायल हो गये. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि डेगलाल साव ने तत्काल अपनी गाड़ी से सभी घायलों को बरकट्ठा अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया. जानकारी के अनुसार ग्राम खैरियो निवासी गोकुल मांझी की बेटी शोबीना देवी अपने मायके से ससुराल ग्राम बहराटांड़ थाना विष्णुगढ़ जा रही थी. इसी बीच हादसा हुआ. हादसे में ग्राम बहराटांड़ निवासी महादेव सोरेन (34 वर्ष, पिता श्याम लाल सोरेन), उनकी पत्नी शोबीना देवी (32 वर्ष), पुत्र पंकज कुमार सोरेन (14 वर्ष) तथा विवान सोरेन (13 वर्ष) शामिल हैं. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरकट्ठा से चिकित्सक ने बेहतर इलाज के लिए घायलों को सदर अस्पताल हजारीबाग रेफर कर दिया है.
ट्रक के धक्के से कार क्षतिग्रस्त, सवार सुरक्षित
बड़कागांव. बड़कागांव-हजारीबाग रोड के टीपी-4 के बगल में ट्रक (जेएच13इ-1397) ने कार में टक्कर मार दी. जिससे कार (जेएच02एवी-2245) क्षतिग्रस्त हो गयी. कार बड़कागांव ब्लॉक में कार्यरत पंचायत सचिव खुश नारायण मेहता की है. वह ड्यूटी कर बड़कागांव से हजारीबाग अपने घर आ रहे थे. इसी दौरान विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने टक्कर मार दी. दुर्घटना में पंचायत सचिव खुश नारायण मेहता सुरक्षित हैं. घटना की सूचना पर बड़कागांव पुलिस पहुंची. जानकारी ली.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

