20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

भाजपा के लिए देश हित और मानव सेवा सर्वोपरि

कार्यशाला में भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य सुदेश चंद्रवंशी ने कहा

हजारीबाग. भाजपा सदर पूर्वी एवं सदर पश्चिम की ओर से सांसद कार्यालय हजारीबाग में हर घर तिरंगा एवं तिरंगा यात्रा को लेकर बुधवार को कार्यशाला का आयोजन किया गया. अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष कृष्णा मेहता व रंधीर पांडे ने संयुक्त रूप से की. संचालन सदर पश्चिम के दामोदर प्रसाद ने किया. मुख्य अतिथि भाजपा प्रदेश कार्य समिति सदस्य सह कार्यक्रम प्रभारी सुदेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि भारतीय जनता पार्ट के लिए देश हित एवं मानव सेवा सर्वोपरि है. राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में 10 से 13 अगस्त तक सभी मंडलों में तिरंगा यात्रा आयोजित होगी. सभी घरों में 15 अगस्त के दिन राष्ट्रीय ध्वज लहराये जायेंगे. पुलवामा में पाकिस्तान की कायराना हरकत के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत सात मिनट में पाकिस्तान में छुपे आतंकवादियों के ठिकानों को ध्वस्त कर दिया था. यह भारतीय सेना के जवानों का शौर्य और पराक्रम एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इच्छा शक्ति का परिणाम था. 15 अगस्त को हर घर में राष्ट्रीय ध्वज लगाकर बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों में आत्म सम्मान और आत्म शक्ति जगाना है. कार्यशाला में अनेश्वर प्रसाद, शिवपाल यादव, नुनू लाल, विजय वर्मा, शैलेंद्र यादव, अनिल पांडे, विनोद कुमार, रंजीत राम, लालेंद्र साव, परमेश्वर प्रजापति, बलराम रविदास, गौतम यादव, गौतम वर्मा, निरंजन यादव सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel