यज्ञशाला में 200 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया
बरही. बरही भगवती मंदिर परिसर में नौ दिनों से चल रहे शतचंडी महायज्ञ में बुधवार को पूर्णाहुति का अनुष्ठान पूरा हुआ. मौके पर कुंवारी कन्या भोज व महाभंडारा का आयोजन किया गया. मंदिर के अंदर 11 व यज्ञशाला में 200 कुंवारी कन्याओं को भोजन कराया गया. महाभंडारा में बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और प्रसाद ग्रहण किया. व्यवस्था के संचालन में यज्ञ समिति मुख्य संरक्षक सुरेंद्र रजक, रमेश ठाकुर, अध्यक्ष विपिन सिन्हा, महासचिव बलराम केसरी, कोषाध्यक्ष ब्रजेश ठाकुर बबलू, सचिव मनोज उपाध्याय, उपाध्यक्ष संजय यादव, रमेश श्रीवास्तव, संतोष निषाद, शिवा निषाद, राजकुमार यादव लगे रहे. इस अवसर पर पंकज वर्णवाल, ब्रजेश ठाकुर, मनोज साव, नवल किशोर सिंह, सुनील साहू, आकाश राज, मेवालाल केसरी, प्रमोद सिंह, कौशल निषाद, जयप्रकाश केसरी, संतोष केसरी, कैलाश साहू, ब्रह्मदेव यादव, जमुना साव, अनुज साहू, अवधेश सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है