10bg 2 में मधुवन डैकोरेशन में लगी आग बड़कागांव. बड़कागांव मुख्य चौक में मंगलवार की दोपहर 12 बजे मधुबन डेकोरेशन के घर व दुकान में अचानक आग लग गयी. आग इतनी भयावह थी कि मधुबन डेकोरेशन से सटे राजेश गुप्ता और रोशन गुप्ता की दुकान तक आग की लपटें पहुंच गयी. मधुबन डेकोरेशन बड़कागांव निवासी चंद्र देव गुप्ता की है. इस अगलगी में लाखों रुपये की संपत्ति जल कर राख हो गयी. आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया जा रहा है. आग लगता देख दुकान के मालिक चंद्रदेव गुप्ता सहित उसके परिवार के सभी सदस्य निकल गये. परिवार के किसी भी सदस्य को कोई नुकसान नहीं हुआ. आग बुझाने में जुटे अग्निशमन कर्मी आग लगने की घटना बड़कागांव थाना को दी गयी. सूचना पाते एसडीपीओ पवन कुमार, थाना प्रभारी नेमधारी रजक के प्रयास से एनटीपीसी एवं त्रिवेणी सैनिक की अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचा. करीब 2 घंटे बाद आग पर काबू पाया गया. बड़कागांव चौक पर घंटो लगा रहा जाम आग लगने के कारण बड़कागांव चौक में गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी. करीब तीन घंटे तक बड़कागांव मुख्य चौक अस्त-व्यस्त रहा. जाम में कई स्कूली बच्चे घंटों तक फंसे रहे. मधुबन डेकोरेशन के प्रो चंद्रदेव गुप्ता के पुत्र प्रभात कुमार गुप्ता ने अग्निशमन विभाग को एक आवेदन दिया है. जिसमें आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया है. उन्होंने बताया कि इस आगजनी में लगभग चार लाख की संपत्ति जलकर राख हुई है. सूचना पाकर विधायक रोशन लाल चौधरी चंद्रदेव गुप्ता के घर पहुंच कर पीड़ित परिजनों को ढांढ़स दिया और सहयोग करने का आश्वासन दिया. मौके पर सत्येंद्र नारायण सिंह, रंजीत कुमार, संदीप कुशवाहा, गौतम वर्मा, उपेंद्र प्रसाद, जय नारायण प्रसाद मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है