मामला अस्पताल आयी महिला मरीज को निजी अस्पताल में भेजने का बरही. अनुमंडलीय अस्पताल में महिला मरीज को निजी अस्पताल भेजने का मामला सामने आया है. अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ प्रकाश ज्ञानी ने इस पर संज्ञान लेते हुए डॉ. स्वीटी कुमारी से स्पष्टीकरण मांगा है. मंगलवार को जारी नोटिस में पूछा गया है कि सोमवार को अस्पताल में इलाज के लिए आयी महिला मरीज को निजी अस्पताल क्यों रेफर किया गया. जानकारी के अनुसार, महिला मरीज स्त्री रोग संबंधी इलाज कराने अस्पताल पहुंची थी. ओपीडी में डॉ. स्वीटी ने उसकी जांच की और अस्पताल की पर्ची पर गो टू हॉस्पिटल आरोग्यम, हजारीबाग लिख दिया, जिससे मरीज को निजी अस्पताल जाने की सलाह दी गयी. डॉ. प्रकाश ज्ञानी ने कहा कि डॉ. स्वीटी का व्यवहार अस्पताल की कार्य संस्कृति के अनुरूप नहीं है. उन्होंने बताया कि मरीजों से गलत व्यवहार करने की शिकायतें पहले भी कई बार मिली हैं. समझाने के बावजूद उनके व्यवहार में कोई बदलाव नहीं आया. इसके चलते 5 मार्च 2025 को हजारीबाग सिविल सर्जन को लिखित शिकायत भेजी गयी थी. अब अस्पताल प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है. अगर आरोप सही पाए जाते हैं, तो डॉ. स्वीटी के खिलाफ उचित कार्रवाई की जा सकती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

