चरही. प्रखंड के बहेरा में पांच अगस्त की रात जंगली हाथी ने बहेरा गांव निवासी बैजू महतो और मंटू महतो की बाउंड्री व झुबर महतो की बारी में लगाये गये पॉली हाउस नेट को क्षतिग्रस्त कर दिया. इसकी जानकारी मिलने पर छह अगस्त की सुबह बहेरा पंचायत मुखिया देवकी महतो बहेरा गांव निवासी बैजू महतो और मंटू महतो की बाउंड्री व झुबर महतो की बारी में क्षतिग्रस्त नेट को देखने पहुंचे. नुकसान का जायजा लिया. कहा कि वन विभाग से बात कर मुआवजा दिलाने का प्रयास किया जायेगा. इस दौरान रंजीत महतो, लालजी मांझी आदि मौजूद थे.
झुंड से बिछड़ा हाथी मचा रहा है उत्पात
दारु. झुंड से बिछड़ा एक हाथी दारु थाना क्षेत्र के गांवों में तबाही मचा रहा है. पांच अगस्त की रात हाथी ने पुनाई गांव के कई किसानों के घर को क्षतिग्रस्त कर दिया. फसल को भी नष्ट किया. हाथी के आने से गांव में दहशत है. हाथी राम प्रसाद पासवान की चहारदीवारी तोड़कर घर में घुसा व चावल, गेहूं सहित अन्य सामान चट कर गया. बारी में लगी मकई की फसल को बर्बाद कर दिया. भुक्तभोगी ने वन विभाग और अंचलाधिकारी से मुआवजे की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

