20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

स्कूल रास्ते की मरम्मत को लेकर दो पक्षों में विवाद

पुलिस ने पहुंचकर शांत कराया मामला

बरकट्ठा. प्रखंड के ग्राम कोनहराकला स्थित नवसृजित प्राथमिक विद्यालय के रास्ते की मरम्मत को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. बरसात के दिनों में स्कूली बच्चों को हो रही परेशानी को देखते हुए मुखिया अब्बास अंसारी और ग्रामीण स्टोन डस्ट डालकर रास्ते की मरम्मत करा रहे थे. इसी दौरान गांव के ही इसराइल मियां (पिता रहीम मियां), उनके पुत्र रेयाज अंसारी और ग्रामीणों के बीच नोकझोंक हो गयी. घटना की सूचना बरकट्ठा थाना पुलिस को दी गयी. सूचना पाकर एएसआइ उपेंद्र कुमार सिन्हा दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को शांत कराया. पुलिस द्वारा इसराइल मियां से उक्त भूमि की अंचल रिपोर्ट मांगे जाने पर उन्होंने टालमटोल करते हुए एक माह का समय मांगा. वहीं विद्यालय की प्रधानाध्यापिका चंपा देवी ने उपायुक्त और एसपी को आवेदन देकर उचित कार्रवाई की मांग की है. मुखिया अब्बास अंसारी ने बताया कि विद्यालय के बच्चों के आने-जाने के लिए खाता संख्या 22, प्लॉट संख्या 2722 की 1.5 डिसमिल भूमि रैयत फुशन सिंह द्वारा दान दी गयी है, जिसकी रसीद 2025 तक अंचल कार्यालय से निर्गत है. इस भूमि को इसराइल मियां अपनी बताकर विवाद कर रहे हैं, जबकि अंचल रिपोर्ट में यह भूमि स्कूल की बतायी गयी है. उन्होंने बताया कि अंचल के सरकारी अमीन द्वारा चार बार मापी की जा चुकी है. मापी में स्पष्ट हुआ कि इसराइल मियां का प्लॉट संख्या 2720 और 2721 की रोड पर कुल चौड़ाई 35 फीट है, जबकि उन्होंने 40 फीट जमीन पर कब्जा कर लिया है. अब शेष 11 फीट स्कूल रास्ता को भी कब्जाने का प्रयास कर रहे हैं. पूर्व मुखिया मुंशी पासवान ने कहा कि यह मामला पिछले पांच वर्षों से चल रहा है. प्रशासनिक अधिकारियों की उदासीनता के कारण अतिक्रमणकारी का मनोबल लगातार बढ़ता जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel