10हैज131में- धरना पर बैठे लोग दारू. दारू कांग्रेस पार्टी इकाई जवाहर बाल मंच व हरली मुखिया मंगलवार को अपने समर्थकों के साथ प्रखंड मुख्यालय के मेन गेट के सामने दो दिवसीय धरना दिया. दारू प्रखंड के हरली गांव में बंद पड़े अस्पताल को चालू करने, प्रखंड और अंचल में व्याप्त भ्रष्टाचार, झुमरा व दारू में अतिक्रमण हटाने, मनरेगा में हो रही भ्रष्टाचार और झारखंड आवासीय विद्यालय में शिक्षकों की कमी को भरने को लेकर यह धरना दिया गया. धरना में बीस सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह शामिल हुए. सूचना पाकर बीडीओ हारून रशीद व पीएचसी प्रभारी डॉ अमरेश कुमार धरना स्थल पहुंच कर लोगों से वार्ता की. वार्ता के बाद बीडीओ ने जवाहर बाल मंच के जिला अध्यक्ष रिंकू कुमार व हरली मुखिया फरजाना खातून को जूस पिलाकर धरना समाप्त कराया. हरली अवस्थित अस्पताल को चालू करने के मांग पर प्रभारी डॉ अमरेश कुमार ने आश्वासन देते हुए कहा कि इस सीएचसी केंद्र को जल्द चालू कर दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है