29.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Trending Tags:

युवक का शव बरामद, परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका

गोला थाना क्षेत्र के बामन संगातू गांव के समीप चीरवाबेड़ा जंगल से पुलिस ने शनिवार सुबह पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान सुभाष हेंब्रम (17 वर्ष) पेटरवार थाना क्षेत्र के बुढ़नगोड़ा निवासी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि सुभाष का शव एक महुआ के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ था.

युवक का पैर जमीन से सटा हुआ था, पुलिस कर रही है मामले की जांच

गोला : गोला थाना क्षेत्र के बामन संगातू गांव के समीप चीरवाबेड़ा जंगल से पुलिस ने शनिवार सुबह पेड़ से लटका हुआ युवक का शव बरामद किया. मृतक की पहचान सुभाष हेंब्रम (17 वर्ष) पेटरवार थाना क्षेत्र के बुढ़नगोड़ा निवासी के रूप में की गयी है. बताया जाता है कि सुभाष का शव एक महुआ के पेड़ पर रस्सी के फंदे से लटका हुआ था. इसकी सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बताया जाता है कि सुभाष का पैर जमीन से सटा हुआ था और दो दांत भी टूटा हुआ है. दोनों पैर में खून के भी निशान थे. परिजनों का आरोप है कि सुभाष की हत्या कर पेड़ से लटका दिया गया है.

शुक्रवार सुबह खेत गया हुआ था सुभाष

सुभाष के पिता ने बताया कि शुक्रवार सुबह सुभाष मेरे पास खेत में आया हुआ था. हम खेत में अपने काम में व्यस्त थे. इसी बीच, वह वहां से चला गया. देर रात तक वह घर नहीं लौटा, तो हमें चिंता होने लगी. सुभाष पहले एक टेंट दुकान में काम करता था. इसलिए देर से घर लौटता था. हालांकि, लॉकडाउन में टेंट का काम बंद है. हमें देर रात सुभाष का शव पेड़ से लटके होने की सूचना गांव के लोगों ने दी. सुबह जाकर देखा, तो शरीर में मारपीट के निशान थे. दो दांत भी टूटे हुए थे. उन्होंने कहा कि हमें लगता है कि सुभाष को हत्या कर उसे पेड़ से लटका दिया गया है. बताया जाता है कि सुभाष अपने भाई में मंझला था. उसकी मां की माैत आठ वर्ष पूर्व हो चुकी है. उसके पिता मजदूरी कर घर चलाते हैं. वैसे, क्षेत्र में प्रेम -प्रसंग के कारण यह घटना होने की चर्चा की जा रही है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हो सकता है घटना का खुलासा

एएसआइ दुर्जय सिंह ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. परिजनों के आरोप के आधार पर मामला दर्ज किया जायेगा. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही घटना की सच्चाई का पता चल सकता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें