केरेडारी. समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र केरेडारी में बिजली कट जाने के बाद महिलाओं का ऑपरेशन टार्च जलाकर किया जाता है. जेनरेटर का उपयोग नहीं किया जाता है. इसका वीडियो भी वाइरल हो चुका है. इसी शिकायत पर हजारीबाग सिविल सर्जन अशोक कुमार रविवार को केरेडारी पहुंचे. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया. टार्च जलाकर ऑपरेशन करने का मामला सही पाया. कहा कि ऑपरेशन के क्रम में जेनरेटर का उपयोग करे. एक मरीज को बिना बेडसीट के बेड में सुलाकर इलाज किया जा रहा था. इस पर केंद्र प्रभारी को फटकार लगायी. एक व्यक्ति ने हाजिरी बनाने के एवज में एक नर्स से केंद्र प्रभारी पर पांच हजार रुपये लेने का आरोप लगाया. सिविल सर्जन ने सोमवार को केरेडारी के सभी जनप्रतिनिधियों के साथ अस्पताल के विधि व्यवस्था के सवाल पर बैठक करने का निर्देश दिया. 26 दिसम्बर से 28 दिसम्बर के बीच अस्पताल के व्यवस्था में सुधार लाने के लिए सहिया एवं सहिया साथी के साथ बैठक करने का निर्देश दिया. मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक शमरेश कुमार, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी नफीश अंजुम, डॉ बिनय कुमार, निरंजन कुमार, नरेश कुमार महतो, सहिया सरिता देवी, मध्य बिद्यालय पेटो के सहायक शिक्षक राजेन्द्र साव समेत अन्य लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

