20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खैरोन गांव से कटियौन तक ग्रामीण पथ निर्माण पर विवाद

बरही प्रखंड के ग्राम खैरोन से कटियौन तक डीएमएफटी मद से बन रहे ग्रामीण पथ को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर विरोध जताया.

बरही. बरही प्रखंड के ग्राम खैरोन से कटियौन तक डीएमएफटी मद से बन रहे ग्रामीण पथ को लेकर शुक्रवार को स्थानीय ग्रामीणों ने कार्य स्थल पर विरोध जताया. ग्रामीणों का आरोप है कि संवेदक निर्माण कार्य का एस्टीमेट छुपा रहा है और कार्य मानक के अनुरूप नहीं हो रहा. मिट्टी फिलिंग किनारे से खोदकर की जा रही है, उस पर रोलर नहीं चलाया जा रहा. पुलिया और कलवर्ट निर्माण में भी अनियमितता बरती जा रही है. ग्रामीणों ने कहा कि कार्य अभियंता की निगरानी में नहीं हो रहा और यदि सुधार नहीं हुआ तो सरकार से शिकायत की जायेगी. विरोध जताने वालों में देवेंद्र सिंह, बीरबल सिंह, बीरू सिंह, शम्भू सिंह, शंकर सिंह, दिनेश सिंह, डॉ. एसएन सिंह, राकेश सिंह, राजेंद्र प्रसाद सिंह, पंकज सिंह, बाबूलाल राणा, रूपलाल राणा, सतीश सिंह और देवनंदन सिंह शामिल थे. अनियमितता पायी गयी, तो संवेदक पर कार्रवाई होगी जिला परिषद के कनीय अभियंता सुभाष कुमार ने बताया कि जानकारी मिलने पर वे स्थल पर पहुंचे और ग्रामीणों की शिकायतें सुनीं. उन्होंने संवेदक को सही कार्य करने का निर्देश दिया. परियोजना के अनुसार 2.63 किमी लंबा और 3.75 मीटर चौड़ा पथ बनना है. जल जमाव वाले स्थल पर पीसीसी और शेष भाग में कालीकरण होगा. चार ह्यूम पाइप पुलिया और एक आरसीसी कलवर्ट का निर्माण किया जा रहा है. अभियंता ने दावा किया कि कार्य संतोषजनक है और यदि अनियमितता पायी गयी, तो संवेदक पर कार्रवाई होगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel