बालिकाओं के सम्मानजनक भविष्य के लिए हो सामूहिक प्रयास : डीडीसी

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में कार्यक्रम
हजारीबाग. राष्ट्रीय बालिका दिवस पर समाज कल्याण विभाग के तत्वावधान में शनिवार को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ. डीडीसी रिया सिंह एवं समाज कल्याण पदाधिकारी शिप्रा सिन्हा ने नवजात बालिकाओं एवं उनकी माताओं को उपहार देकर बेहतर स्वास्थ्य एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की. डीडीसी ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत 28 बेबी किट एवं उपहार दिया. कार्यक्रम में चुरचू प्रखंड के बिरहोर टोला निवासी फूलमनी बिरहोर की नवजात बालिका का अभिनंदन आकर्षण रहा. डीडीसी ने कहा कि समाज में बालिकाओं की शिक्षा, स्वास्थ्य, पोषण एवं अधिकारों के प्रति जागरूकता बढ़ाना जरूरी है. उन्होंने लिंगानुपात में सुधार, कन्या भ्रूण हत्या जैसी कुप्रथाओं के खात्मे एवं बालिकाओं के सम्मानजनक भविष्य के लिए सामूहिक प्रयास का आह्वान किया. मौके पर विभागीय कर्मी, स्वास्थ्यकर्मी, अस्पताल के स्टाफ एवं लाभुक उपस्थित थे.
विभावि में 29 से राष्ट्रीय संगोष्ठी
हजारीबाग. विनोबा भावे विश्वविद्यालय (विभावि) में 29 से 31 जनवरी 2026 तक ‘विजन 2047, जनजातीय भाषाएं, संस्कृति एवं भारतीय ज्ञान परंपरा’ विषय पर तीन दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया जायेगा. यह आयोजन विभावि एवं केंद्रीय भारतीय भाषा संस्थान, मैसूर के संयुक्त तत्वावधान में होगा. संगोष्ठी में देश के 10 राज्यों से 131 प्रतिभागियों ने पंजीकरण कराया है, जबकि 21 अतिथि वक्ता विभिन्न सत्रों में अपने विचार रखेंगे. आयोजन संयोजक प्रो मिथिलेश कुमार सिंह ने बताया कि यह संगोष्ठी जनजातीय भाषाओं और संस्कृति के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में मील का पत्थर साबित होगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए




