10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बरही में ठंड और कोहरे से जनजीवन प्रभावित

बरही में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड पड़ रही है.

बरही. बरही में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान काफी नीचे गिरने से लोग ठिठुरते रहे और घरों से कम निकले. ठंड के कारण बाज़ारों में ग्राहकों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में बहुत कम रही. सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति नगण्य रही. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर तापते रहे. लकड़ी की व्यवस्था न होने पर सड़क पर फैले प्लास्टिक और कूड़े-कचरे को जलाकर अलाव का सहारा लिया गया. शुक्रवार की भोर से ही घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता इतनी कम थी कि हाथ को हाथ नहीं दिख रहा था. दोपहर बारह बजे के बाद कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन उसका असर शाम तक बना रहा. हालात ऐसे थे कि दिन के समय भी जीटी रोड और रांची–पटना रोड पर बड़े-छोटे वाहन तथा बाइक सवार लाइट जलाकर चलते रहे. अलाव की मांग

स्थानीय प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं किये जाने पर लोगों में नाराज़गी है. उन्होंने बरही चौक, गया रोड, पटना रोड, हज़ारीबाग रोड, धनबाद रोड, बरही बाज़ार स्थल, बस स्टैंड, अनुमंडलीय अस्पताल परिसर, करियातपुर बाज़ार, बरसोत चौक, गुड़िओ चौक, देवचंदा मोड़, गौरिया करमा चौक और रसोईया धमना चौक सहित अन्य स्थलों पर तत्काल अलाव की व्यवस्था करने की मांग की है.

यह संस्करण 230 शब्दों के आसपास है और समाचार लेख की शैली में संक्षिप्त रूप से प्रस्तुत किया गया है।

बरही में शुक्रवार को जबरदस्त ठंड पड़ी. पारा काफ़ी नीचे गिर गया. लोग ठंढ से ठी थिठुरते रहे. ठंढ के चलते लोग घर से कम निकले. दुकान बाजार में ग्राहक आम दिन की तुलना में बहुत नज़र आए. सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति नग्नय रही. जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया.

ठंढ से बचने के लिए लोग विभिन्न जगहों पर अलाव जलाकर तापते रहे. लकड़ी के इंतेज़ाम नहीं होने पर सड़क पर फैले प्लास्टिक व कूड़े-कचरे को जला कर अलाव के काम लिया. शुक्रवार को भोर के समय से ही भारी कोहरा छाया हुआ था. हाँथ को हाँथ नहीं दिख रहा था. दो पहर बारा बजे के बाद कोहरा थोड़ा कम हुआ ज़रूर पर कोहरे का असर शाम तक बना हुआ था. स्थिति ऐसी कि दो पहर के समय भी बरही में जीटी रोड व राँची पटना रोड पर बड़े छोटे वाहन व बाईक लाईट जला कर चल रहे थे.

अलाव जलाने की मांग:—

स्थानीय प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर लोगों मे क्षोभ है. उन्होंने बरही चौक सहित गया रोड, पटना रोड, हज़ारीबाग रोड, धनबाद रोड, बरही बाजार स्थल, बस स्टैंड स्थल, अनुमण्डलीय अस्पताल परिसर, करियातपुर बाजार स्थल, बरसोत चौक, गुड़िओ चौक, देवचंदा मोड़, गौरिया करमा चौक, रसोईया धमना चौक सहित अन्य स्थलों पर अलाव की व्यवस्था अविलम्ब करने की मांग की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel