बरही. बरही में शुक्रवार को कड़ाके की ठंड पड़ रही है. तापमान काफी नीचे गिरने से लोग ठिठुरते रहे और घरों से कम निकले. ठंड के कारण बाज़ारों में ग्राहकों की संख्या सामान्य दिनों की तुलना में बहुत कम रही. सरकारी कार्यालयों में भी उपस्थिति नगण्य रही. जनजीवन पूरी तरह अस्त-व्यस्त हो गया. लोग ठंड से बचने के लिए जगह-जगह अलाव जलाकर तापते रहे. लकड़ी की व्यवस्था न होने पर सड़क पर फैले प्लास्टिक और कूड़े-कचरे को जलाकर अलाव का सहारा लिया गया. शुक्रवार की भोर से ही घना कोहरा छाया रहा. दृश्यता इतनी कम थी कि हाथ को हाथ नहीं दिख रहा था. दोपहर बारह बजे के बाद कोहरा कुछ कम हुआ, लेकिन उसका असर शाम तक बना रहा. हालात ऐसे थे कि दिन के समय भी जीटी रोड और रांची–पटना रोड पर बड़े-छोटे वाहन तथा बाइक सवार लाइट जलाकर चलते रहे. अलाव की मांग
स्थानीय प्रशासन द्वारा अलाव की व्यवस्था नहीं होने पर लोगों मे क्षोभ है. उन्होंने बरही चौक सहित गया रोड, पटना रोड, हज़ारीबाग रोड, धनबाद रोड, बरही बाजार स्थल, बस स्टैंड स्थल, अनुमण्डलीय अस्पताल परिसर, करियातपुर बाजार स्थल, बरसोत चौक, गुड़िओ चौक, देवचंदा मोड़, गौरिया करमा चौक, रसोईया धमना चौक सहित अन्य स्थलों पर अलाव की व्यवस्था अविलम्ब करने की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

