हजारीबाग. नमन विद्या हजारीबाग में बुधवार को समारोह आयोजित कर विभिन्न गतिविधियों में बेहतर करने वाले स्कूल के बच्चों को सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अंजनी कुमार झा थे. अग्नि हाउस के परिधि प्रवर, आकाश हाउस के सुहाना प्रसाद, पृथ्वी हाउस के शौर्य प्रकाश एवं वायु हाउस के प्रियदर्शनी सिंह को शील्ड दिया गया. कक्षा सात के केतव कृष्णा को स्टूडेंट ऑफ द इयर 2023-24 से नवाज़ा गया. हिंदी एवं इंग्लिश निबंध लेखन, अंग्रेजी हस्तलेखन, साहित्य, साइंस, सोशल सांइस, जीके एवं गणित क्विज में उत्कृष्ट करने वालों को सम्मानित किया गया. इसके अलावा अन्य बच्चों को भी सम्मानित किया गया. मुख्य अतिथि अंजनी कुमार झा ने कहा कि जिन बच्चों को पुरस्कार मिला है, वह उनकी मेहनत एवं लगन का परिणाम है. हर एक बच्चे में प्रतिभा है, बस उसे निखारने की जरूरत है. सभी बच्चों को अपने जीवन में एक लक्ष्य रखना चाहिए. उन्होंने कहा कि प्रारंभिक शिक्षा व्यक्तित्व के निर्माण में सबसे अहम भूमिका निभाती है. एपल कंपनी के स्टीव जॉब्स ने कहा कि बच्चों का उत्साहवर्द्धन किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है