23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डुमरौन मामले में 45 नामजद, 200 अज्ञात पर केस दर्ज

पथराव व आगजनी के बाद डुमरौन गांव में स्थिति सामान्य

इचाक. हजारीबाग जिला के इचाक प्रखंड क्षेत्र के डुमरौन गांव में 26 फरवरी को दो समुदाय के बीच हुई झड़प एवं आगजनी के मामले को पुलिस प्रशासन ने गंभीरता से लिया. पुलिस ने एएसआई मंगलदेव उरांव के आवेदन पर इचाक थाना में मामला दर्ज किया गया है, जिसमें दोनों समुदाय के 45 लोगों को नामजद एवं 200 अज्ञात लोगों को आरोपी बनाया गया है. इचाक पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है, जिसमें 25 वर्षीय शिव कुमार उर्फ बुला ( पिता स्व बंगाली महतो), 23 वर्षीय बुला उर्फ अजीत (पिता बद्री महतो) एवं 55 वर्षीय अशरफ मियां (पिता स्व इब्राहिम मियां) के नाम शामिल हैं. प्रशिक्षु आइपीएस सह थाना प्रभारी श्रुति ने बताया कि डुमरौन गांव में फिलहाल स्थिति सामान्य है. आने वाले त्योहार में शांति व्यवस्था बनी रहे, इसके लिये शांति समिति की बैठक कर दोनों समुदाय से शांति बनाये रखने की अपील की गयी है. नामजद लोगों की पुलिस तलाश कर रही है. उन लोगों पर कार्रवाई की जायेगी. जो आरोपी बनाये गये: जिन लोगों को आरोपी बनाया गया है, उनमें विकास कुमार (पिता सरजू महतो), नागेश्वर महतो उर्फ नागो महतो (पिता स्व मानकी महतो), सुदामा प्रसाद (पिता प्रयाग महतो), जमुना महतो (पिता स्व किशुन महतो), जितेंद्र प्रसाद मेहता (पिता गेंदो महतो), सतीश महतो (पिता सहदेव महतो), मुंशी महतो (पिता टुकन महतो), बुला उर्फ अजीत (पिता बदरी महतो), पप्पू महतो (पिता बंगाली महतो), विक्रम प्रसाद मेहता (पिता अर्जुन महतो), अशरफ मियां (पिता स्व इब्राहिम मियां), मो सोनू (पिता जलील मियां), मो मोजम (पिता अशरफ मियां), मो बिरंगा (पिता असरफ मियां), मो शौकत (पिता जलील मियां), मो रयासत मियां (पिता स्व चमन मियां), सेराज अंसारी (पिता कमरुद्दीन मियां), गफ्फार अंसारी (पिता सत्तार अंसारी), वसीम अंसारी (पिता कुद्दुस मियां), वाजिद अंसारी (पिता मकबुल मियां), छोटे अंसारी (पिता रमजान मियां), इरफान अंसारी (पिता शमशेर मियां), साजिद हुसैन (पिता लतिफ मियां), मो शहबान (पिता आसिम मियां), कैला (पिता मिन्हाज मियां), मासुक (पिता कादिर मियां), गुलाम हैदर (पिता मुबारक हुसैन), अकरम मियां (पिता मासूक मियां), लरबरी (पिता मुख्तार मियां), तैयब मियां (पिता मो आसिम), सागर राणा (पिता सीताराम राणा), प्रेम प्रसाद मेहता (पिता जमुना महतो), टिकेश्वर मेहता (पिता जमुना महतो), राकेश प्रसाद मेहता (पिता नागेश्वर महतो), नागेश्वर महतो (पिता स्व मानकी महतो), शिव कुमार उर्फ बुला (पिता स्व बंगाली महतो), गुलटन उर्फ विकास प्रसाद (पिता सरजू महतो), मंजीत प्रसाद मेहता (पिता स्व बालकी महतो), विकास उर्फ लाटे (पिता स्व भुईया महतो), अशोक गोप (पिता रघु गोप), टेपा उर्फ विशाल महतो (पिता स्व राजू प्रसाद मेहता), विशाल मेहता (पिता छातो महतो), बाघा मेहता (पिता महेन्द्र प्रसाद मेहता), संजय प्रसाद मेहता (पिता सरजू प्रसाद मेहता), अख्तर हुसैन (पिता मकसूद आलम) सभी ग्राम डुमरौन थाना इचाक हजारीबाग के रहने वाले हैं. बताते चलें कि इचाक थाना क्षेत्र के डुमरौन गांव के हिंदुस्तान चौक में बुधवार को दो समुदाय के लोग आमने-सामने आ गये. विवाद बढ़ने पर तीन वाहनों में आग लगा दी गयी थी, जबकि दो को क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. एक समुदाय के लोग महाशिवरात्रि को लेकर पोल में लाउडस्पीकर बांध रहे थे, जिसका दूसरे समुदाय के लोगों ने विरोध किया. इसी बात को लेकर विवाद बढ़ा. सूचना पर काफी संख्या में पुलिस पहुंची और किसी तरह मामले को शांत कराया. तनावपूूर्ण स्थिति को देखते हुए पुलिस गांव में कैंप कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें