21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बेखौफ चोरी की घटना को दे रहे अंजाम, पुलिस का डर नहीं

थाना से कुछ ही दूरी पर घटना को दे रहे हैं अंजाम

चाेरी की बढ़ता घटना पुलिस के लिए बनी चुनौती जयनारायण हजारीबाग. जिले में चोरों के हौसले बुलंद हैं. पुलिस का डर चोरों में देखने को नहीं मिल रहा है. चोर बेझिझक होकर प्रत्येक दिन चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. पुलिस अधिकतर मामलों में उन तक पहुंचने में नाकाम साबित हुई है. पिछले एक साल में हजारीबाग जिले में चोरी की 814 घटनाएं घटी है. इसमें चोरी की 660 घटनाएं विभिन्न थानों में दर्ज की गयी हैं. जबकि 154 मामले चोरी की नियत से घरों में घुसने के हैं. लगातार हो रही चोरी की घटनाएं पुलिस के लिए चुनौती बन गयी है. केस नंबर एक : 23 फरवरी 2025 की रात मेन रोड स्थित मारवाड़ी पान दुकान व सुधा कोल्ड नंबर नौ प्रतिष्ठान में चोरी की घटना घटी. यह प्रतिष्ठान सदर थाना से कुछ ही दूरी पर स्थित है. चोरों ने दुकान के करकट सीट काट दिया और अंदर प्रवेश कर गये. दुकान के संचालक संजय खंडेलवाल ने बताया कि दुकान से 25 हजार रुपये नकद और करीब 70 हजार रुपये के सामान की चोरी कर ली. इस संबंध में सदर थाना में मामला दर्ज कराया गया है. केस नंबर दो: 22 फरवरी को शहर के दीपूगढ़ा न्यू डीएफओ कॉलोनी स्थित एक बंद घर से चोरों ने नकद समेत 12 लाख के जेवरात की चोरी कर ली. जानकारी के अनुसार, मकान मालिक 21 फरवरी को अपने परिवार के साथ अलौंजा पैतृक गांव गये थे. इसी दौरान चोरों ने दरवाजा में लगे ताला काे तोड़ कर घुसे और घटना काे अंजाम दिया. इस संबंध में कोर्रा थाना में भुक्तभोगी पवन कुमार ने मामला दर्ज कराया. केस नंबर तीन : 27 जनवरी 2025 की रात एसपी आवास के सामने दीपूगढ़ा स्थित सोनी अलंकार ज्वेलर्स में चोरों ने चोरी करने का प्रयास किया. चोरों ने दुकान के बाहर लगे चैनल, ग्रिल को तोड़ दिया. बाहर लगे सीसीटीवी को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. जेवर दुकान के शटर का ताला चोर तोड़ने में असफल रहे. इस संबंध में ज्वेलर्स दुकान के मालिक जितेंद्र सोनी ने कोर्रा थाना में मामला दर्ज कराया है. केस नंबर चार : 16 दिसंबर 2024 को हजारीबाग मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अमनारी एसबीआई ब्रांच में चोरों ने एटीएम काट दिया और अपने साथ ले गये. एटीएम में 20 लाख 75 हजार रुपये थे. चोरों ने एटीएम बूथ के बाहर अपना ताला भी लगा दिया था. अधिकतर मामलों का खुलासा नहीं : जिले में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं का खुलासा करने में पुलिस नाकाम रही है. कई जगहों पर पुलिस को चोरों का सीसीटीवी फुटेज भी मिला है. इसके बाद भी चोरी की घटना का खुलासा अब तक नहीं हो पाया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें