18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कार ने टेंपो में मारी टक्कर, चालक की मौत, सात घायल

हजारीबाग-बरही पथ पर नगवां के समीप सड़क हादसा

दुखद: हजारीबाग-बरही पथ पर नगवां के समीप सड़क हादसा

हजारीबाग. एनएच 33 के हजारीबाग-बरही पथ पर नगवां के समीप सोमवार की शाम करीब पांच बजे एक कार जेएच 01इएस 9702 और टेंपों जेएच 02एके 1949 के बीच टक्कर हो गयी. इस टक्कर में टेंपो चालक कटकमदाग थाना क्षेत्र के शंकरपुर सिरसी गांव के निवासी बिशन राम 52 वर्ष की मौत घटनास्थल पर हो गयी है. जबकि टेंपाेें सवार हजारीबाग की फूलमतिया देवी, पदमा बिहारी की राखी देवी, छड़वा की एतवारिया देवी, नरेश रविदास, कटकमसांडी थाना क्षेत्र की एशो लिंडा, इचाक ब्लॉक की सुरभि कुमारी और कार में सवार रामगढ़ के भुरकुंडा की शांति देवी घायल हो गये. शांति देवी कुंभ मेला से कार से घर लौट रही थी. सभी घायलों का इलाज शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है.

कैसे हुई दुर्घटना: घायल राखी देवी ने बताया कि बेटी से मिल कर हजारीबाग से इचाक एक टेंपो से लौट रही थी. इसी क्रम में कार ने टेंपो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी, जिससे टेंपो मे सवार लोग घायल हो गये. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया.

कार का टायर फटने से हुई दुर्घटना : प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार का अगल चक्का का टायर फट गया. इसके कारण कार असंतुलित होकर टेंपों को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर होते ही कार चालक वाहन को छोड़ कर फरार हो गया.

कुंभ से लौट रही बस हाइवा से टकरायी, आठ तीर्थ यात्री घायल

बरही. कुंभ स्नान कर प्रयागराज से लौट रही गोड्डा के तीर्थ यात्रियों की बस आगे चल रहे एक हाइवा से टकरा गयी. इस टक्कर में बस चालक सहित आठ तीर्थ यात्री घायल हो गये. सभी घायलों का इलाज बरही अनुमंडलीय अस्पताल में किया गया. इलाज के बाद सभी घायलों की स्थिति खतरे से बाहर है. दुर्घटना सोमवार को अपराह्न करीब तीन बजे जीटी रोड पर पांडेयबारा के पास हुई. चालक नरेश ने बताया कि उसकी बस के आगे हाइवा चल रहा था. सड़क पर भारी ट्रैफिक थी. अचानक हाइवा के चालक ने ब्रेक लगायी, जिससे बस हाइवा से टकरायी गयी. घायलों में उर्मिला देवी, कांति देवी, मंजुला देवी, जयंती देवी, तुलसी पंडित, भगवती देवी, रुक्मणि देवी सभी गोड्डा जिला के रहने वाले हैं. बस चालक नरेश पश्चिमी बंगाल का है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar News Desk
Prabhat Khabar News Desk
यह प्रभात खबर का न्यूज डेस्क है। इसमें बिहार-झारखंड-ओडिशा-दिल्‍ली समेत प्रभात खबर के विशाल ग्राउंड नेटवर्क के रिपोर्ट्स के जरिए भेजी खबरों का प्रकाशन होता है।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel