10 हैज 81 दुरागड़ा में नुक्कड़ सभा करते पुलिस अधिकारी चौपारण. जिला प्रशासन के आदेश पर नशा उन्मूलन के खिलाफ प्रशासन ने मंगलवार को सुदूरवर्ती क्षेत्र दुरागड़ा से अभियान का शुरुआत की है. दुरागड़ा चौपारण मुख्यालय से 15 किमी की दूरी पर चारों तरफ जंगल के बीच बसा है. अभियान में शामिल सब इंस्पेक्टर रवि रंजन, सुबिन्द्र राम दुरागड़ा गांव पहुंचे. जिन्हें देखकर गांव के लोग इधर उधर होने लगे. दोनों अधिकारियों ने गांव वालों को समझा बुझा कर एकत्रित किया. उसके बाद गांव वालों के बीच जीवन काल में अफीम डोडा, शराब, ध्रूमपान जैसे नशीले पदार्थ से होने वाले नुकसान के बारे में बताया. सुबिन्द्र राम ने कहा अपने आप को नशा से दूर रखें और अपने घर परिवार एवं बच्चों को दूर रखें. थाना प्रभारी अनुपम प्रकाश ने बताया कि नशा उन्मूलन अभियान जन सहयोग से सफल होगा. इस अभियान को अंजाम तक पहुंचाने में प्रशासन के साथ साथ समाज सेवी एवं राजीनीतिक दल के कार्यकर्ताओं को आगे आने की जरूरत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है