हजारीबाग. अन्नदा महाविद्यालय, हजारीबाग में स्नातक सत्र 2025-29 के लिए नामांकन प्रक्रिया चांसलर पोर्टल के माध्यम से शुरू हो गयी है. कॉलेज में कला, विज्ञान, वाणिज्य और व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में प्रवेश लिया जा सकता है.
कला संकाय में अंग्रेजी, हिन्दी, संस्कृत, बंगला, उर्दू, राजनीति विज्ञान, दर्शनशास्त्र, अर्थशास्त्र, भूगोल, इतिहास और समाजशास्त्र विषय उपलब्ध हैं. विज्ञान संकाय में भौतिकी, रसायन शास्त्र, वनस्पति विज्ञान, जंतुशास्त्र, गणित, और वाणिज्य संकाय में एकाउंट एंड फाइनेंस विषयों की पढ़ाई की जा सकती है. इसके अलावा, बीबीए, बीसीए, बायोटेक्नोलॉजी, और बी-वोकेशनल (सॉफ्टवेयर डिपार्टमेंट) के व्यावसायिक पाठ्यक्रमों की भी सुविधा उपलब्ध है. महाविद्यालय परिसर में तीन सहायता केंद्र (हेल्प डेस्क) बनाये गये हैं, जहां प्रशिक्षित कर्मचारी चांसलर पोर्टल पर आवेदन प्रक्रिया और विषय चयन में मदद कर रहे हैं. छात्रों की सुविधा के लिए कॉलेज परिसर में सीएससी सेंटर की स्थापना भी की गयी है, जहां वे बिना अतिरिक्त शुल्क के आवेदन कर सकते हैं. नामांकन प्रतिदिन सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक होगा. प्रथम सूची के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 21 जून 2025 शाम 6 बजे तक निर्धारित है. इच्छुक विद्यार्थी समय पर आवेदन करें और अपने पसंदीदा विषय में प्रवेश सुनिश्चित करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
प्रभात खबर डिजिटल प्रीमियम स्टोरी